जयपुर। दस दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस की सफलता के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत अब सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाएगा।
यहां पर प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रवासी राजस्थानी समुदाय से प्रभावी संवाद स्थापित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल की अध्यक्षता में ;प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन किया जाएगा और प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए आमंत्रित भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल प्रवासी राजस्थानियों, औद्योगिक समूहों, व्यवसायियों और उद्यमियों को राज्य के विकास में सक्रिय योगदान के लिए आमंत्रित करेगा। इस दौरान टेक्सटाइल एवं होजरी, केमिकल तथा खनिज जैसे विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में कार्यरत व्यावसायिक और औद्योगिक समूहों के प्रमुखों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी आयोजित होंगी।
आपको बता दें कि प्रवासी राजस्थानी मीट राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने, सहभागिता को सुदृढ़ बनाने, राजस्थान और उसके वैश्विक प्रवासी समुदाय के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा राज्य की विकास यात्रा में उनकी निरंतर भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
हैदराबाद और सूरत के बाद कोलकाता में होगा आयोजन
10 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों की कड़ी में यह तीसरा कार्यक्रम है जो कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले हैदराबाद और सूरत में आयोजित प्रवासी राजस्थानी मीट्स के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रवासी राजस्थानियों को राज्य में नए अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए प्रेरित किया था।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
PC:dipr.rajasthan
You may also like

किसी भी राजनीतिक दल ने एसआईआर का विरोध नहीं किया : सीईसी ज्ञानेश कुमार

बिहार चुनाव 2025: बक्सर सीट पर कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या प्रशांत किशोर जीत बिगाड़ेंगे खेल?

एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो` मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल

सतना जिले में मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

पश्चिम बंगाल में एसआईआर कराने को लेकर कोई मतभेद या टकराव नहीं : सीईसी ज्ञानेश कुमार




