इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर निशाना साधा है। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीजफायर को लेकर पीएम मोदी से कई सवालों के जवाब पूछे हैं।
डोटासरा ने मंगलवार को इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि देश की जनता केंद्र की भाजपा सरकार से सीजफायर समझौते पर सवाल पूछ रही है, लेकिन भाजपा ध्यान भटकाने और सेना के शौर्य की आड़ में राजनीति चमकाने में लगी है। भाजपा ;तिरंगा यात्रा निकाल रही है, जबकि जनता उनसे सवाल पूछ रही है कि जब देश का जन-जन और पूरा विपक्ष सरकार के साथ है, तो फिर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अमेरिकी दबाव में सीजफायर क्यों किया?
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन के आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करके प्रतिकार लिया, वो काबिले तारीफ है, लेकिन सैन्य ऑपरेशन के बीच एकाएक अमेरिका द्वारा सीजफायर और कश्मीर पर मध्यस्थता की बात करना देश की जनता के समझ से परे है। कल प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया, लेकिन जनता के मन में उठ रहे सवालों पर कुछ नहीं कहा।
ये हैं डोटासरा के सवाल
प्रधानमंत्री को जनता के इन सवालों का जवाब देना चाहिए। क्यों आपने राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर एक भी शब्द नहीं बोला? क्यों आपने कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्थता को नहीं नकारा? क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव में सीजफायर का निर्णय हुआ? क्या ट्रंप की व्यापार की धमकी के आगे सीजफायर हुआ? क्यों अमेरिका की भूमिका पर स्पष्टीकरण नहीं दिया जा रहा?
क्या पाकिस्तान ने परमाणु बम की गीदड़भभकी दी थी? क्यों सरकार ने ट्रंप के बयानों का अब तक खंडन नहीं किया? आतंकी मुल्क पाकिस्तान से भारत की तुलना पर क्यों विरोध दर्ज नहीं किया गया? वैश्विक घेराबंदी में विदेश नीति पूरी तरह विफल क्यों रही? भारत-पाक स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक कब बुलाई जाएगी? प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाकर संपूर्ण स्थिति देश के सामने क्यों नहीं रखते?देश के स्वाभिमान एवं संप्रभुता के मुद्दे पर हम सब सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार को राष्ट्र के सामने इन सवालों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Nuclear Engineer Course Salary: क्या 'परमाणु बम' बनाने की भी पढ़ाई होती है? क्या होता है न्यूक्लियर इंजीनियरिंग कोर्स
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं