जयपुर। विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं होगी। बैठक में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और खंडार से बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच तनातनी देखने को मिली है।
बैठक में विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी के दोषी अफसरों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई।
खबरों के अनुसार, जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाते ही कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल ने बीच में हस्तक्षेप करते गोठवाल पर जाति विशेष के अफसरों को टारगेट करने और दुर्भावना से मामला उठाने के आरोप लगाए।
इस बात को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा और विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच तनातनी हो गई। हालांकि बैठक के बाद इस मामले में जितेंद्र गोठवाल ने मीडिया के सामने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
भाजपा के दोनों नेताओं के बीच हुई बहस को लेकर सियासी चर्चा भी प्रारम्भ
बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाजपा के दोनों नेताओं के बीच हुई बहस को लेकर सियासी चर्चा भी प्रारम्भ हो गई है। चर्चा है किकिरोड़ी मीणा और जितेंद्र गोठवाल के क्षेत्र सवाईमाधोपुर है।दोनों के बीच स्थानीय राजनीति को लेकर काफी समय से तनातनी है। यहीं तनातनी विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में भी देखने को मिली है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एशिया कप : दमदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेगी पाकिस्तानी टीम
नेपाल के 'जेन ज़ी' विरोध प्रदर्शन में शामिल नौजवान अब अफ़सोस क्यों जता रहे- ग्राउंड रिपोर्ट
Pitru Paksha 2025: आपको भी पितृपक्ष में जरूर दान करनी चाहिए ये चीजें, मिलता हैं पूर्वजों का आशीर्वाद
मांस से भी कई गुना शक्तिशाली है ये चीज, सिर्फ 1 हफ्ते भर सेवन करने से शरीर हो जाएगा फौलादी
Lord Shiva Puja : कर्ज और कलह से हैं परेशान? इस शुक्र प्रदोष पर शिव-पार्वती मिलकर देंगे सुख-समृद्धि का वरदान