इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने राजस्थान को फिर से बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश को रेलवे के क्षेत्र में सौगात मिली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेशवासियों को सौगात दी है।
उन्होंने प्रदेश के दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। खबरों के अनुसार, अश्विनी वैष्णव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए दो वंदे भारत ट्रेनें जल्द शुरू होंगी। वहीं दिल्ली से जैसलमेर के लिए एक ओवरनाइट एक्सप्रेस प्रारम्भ की जाएगी।
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरुवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रेल मंत्री ने राजस्थान में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं एवं विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान लॉजिस्टिक हब के लिए भरतपुर रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान, दिल्ली से जैसलमेर, उदयपुर से जोधपुर, बांसवाड़ा से दिल्ली एवं डूंगरपुर से मुंबई की रेल कनेक्टिविटी सुविधा में विस्तार पर चर्चा हुई। शर्मा ने पचपदरा रिफाइनरी को भी रेलवे सुविधा से जोड़ने को लेकर वैष्णव से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री से प्रदेश में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के कार्यों में गति लाने एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मीरा राजपूत का जिम लुक वीडियो, फैंस के बीच छाई 'मॉर्निंग ब्लूज' वाली अदा
हिमाचल प्रदेश के निहरी में लैंडस्लाइड से तीन की मौत, दो लोगों का रेस्क्यू
बिना दवाइयों के रखें ब्लड शुगर पर काबू, अपनाएं ये 5 नेचुरल टिप्स
Income Tax रिटर्न फाइल करने की आज लास्ट तारीख, कल से लगेगा इतना मोटा जुर्माना
मजेदार जोक्स: मम्मी, मैं बड़ा होकर क्या बनूंगा?