इंटरनेट डेस्क। भारत पाक के बीच जब से तनाव की स्थिति पैदा हुई है तब से अबतक चौथी बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाईमान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह 8.08 बजे चौथी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली और साथ ही हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुबह एसएमएस स्टेडियम और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की ये धमकी भरा ईमेल राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजा गया। मेल में लिखा है कि पाकिस्तान से पंगा मत लो, अपनी सरकार से कहो, हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं, ऑपरेशन सिंदूर के लिए तुम्हारा अस्पताल उड़ा दिया जाएगा।
बताया जा रहा हैं आज जो धमकी मिली हैं वो चौथी धमकी है। इसके पहले भी तीन बार ईमेल के जरिए ही धमकी मिली थी। धमकी के बाद बॉम्ब स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने स्टेडियम-अस्पताल में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।
pc- news18 hindi
You may also like
एसआई भर्ती मामले में राजस्थान सरकार फिर असमंजस में, हाई कोर्ट से की कुछ और समय देने की मांग
Balochistan conflict : पाकिस्तान की नाकामी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल
मराठवाड़ा का ज़ायका घर पर: मिनटों में बनेगी यह लज़ीज़ नारियल-लहसुन चटनी, देखें विधि
मुख्यमंत्री आज पेंड्रा एवं मुंगेली जिले के दौरे पर
आरक्षक शिवबचन हत्याकांड जैसी घटनाएं नहीं की जाएगी बर्दाश्त : मंत्री नेताम