अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीपावली पर तोहफा, डीए में हुई 3% की बढ़ोतरी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दीपावली से पूर्व प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली के त्यौहार से पहले राज्य कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि का उपहार दिया है। पेंशनर्स को भी महंगाई राहत में 3 प्रतिशत वृद्धि देय होगी, उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कार्मिकों के लिए डीए में बढ़ोतरी की गई थी।

3 प्रतिशत बढ़ा भत्ता
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। अब प्रदेश में सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जुलाई 2025 से 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा मंहगाई राहत देय होगी। इस निर्णय से लगभग 8 लाख कार्मिक एवं 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

होगा नकद भुगतान
खबरों की माने तो कर्मचारियों को आगामी नवम्बर में देय अक्टूबर 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा तथा दिनांक 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक तीन माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी, पेंशनरों को 01 जुलाई, 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जायेगा।

pc- firstindianews.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें