Joke 1:
एक लड़के ने फेसबुक पे स्टेटस डाला...
"शुक्र करो, की मेरी कोई मुमताज नही..
वरना,
हर गली मे एक-एक ताजमहल होता..।"
उसपे उसकी पडोसन ने कमेन्ट किया ~
पहले घर में लेट्रिन तो बनवा ले
पूरा परिवार सुबह पानी का लोटा लेकर खेत में हगने जाता है
ताजमहल बनायेगा भिखारी.
Joke 2:
लड़का बाईक से लड़की के सामने जोर से
गिरा
और शर्मिंदगी से फौरन खड़ा हो गया
लड़की : ओह माई गॉड, आपको लगी तो
नहीं ?
लड़का : नहीं मै तो अपनी बाईक से उतरता ही ऐसे हूँ।

Joke 3:
भोला - बेड मजबूत बनाना, मेरे
बेटे को बहु के साथ सोना है..
मिस्त्री - चिंता मत कीजिये..
मजबूत बेड बनाऊगा..
सारा मोहल्ला भी बहु के साथ
सोयेगा तो भी बेड नही टूटेगा..
Joke 4:
टीचर: अपने पापा का नाम
अंग्रेजी में बोलो
छात्र ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर
टीचर: क्या बकवास है हिन्दी में
बताओ
छात्रः सुन्दर लाल चढडा।

Joke 5:
सास, नई बहू को समझाते हुए,
देखो बहू ये तुम्हारा ससुराल है
इसलिए बोलने का थोड़ा ध्यान रखा करो।
बहू : ठीक है मम्मी जी,
लेकिन मायका आपका भी नहीं है
इसलिए आप भी थोड़ा ध्यान ही रखना।
You may also like
लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी की ओर से बहस पूरी
पूर्व सांसद उमाकांत यादव को उच्च न्यायालय से राहत
निरस्त दूकान का आवंटी निरस्तीकरण के खिलाफ याचिका में जरूरी पक्षकार
ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, पति व चालक गंभीर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और कौशल्या फाउंडेशन के बीच सीएसआर प्रोजेक्ट के लिए एमओयू