इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया हैं और अब दूसरे मैच की बारी है। टीम इंडिया बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मैच के लिए मैदान में उतरेगी। लेकिन इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको पता होना चाहिए कि ये मैच कब होगा और कितने बजे से शुरू होगा।
10 अक्टूबर से होगा शुरू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर यानी दिन शुक्रवार से खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है, जिसे पहले आप फिरोज शाह कोटला के नाम से जानते थे। मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी नौ बजे टॉस होगा।
सीरीज में अगर दोनों टीमों का आंकलन करें तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर काफी भारी है, लेकिन चूंकि मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे हैं, इसलिए कोई भी हल्की स चूक भारी पड़ सकती है, इसलिए भारत की सबसे मजबूत टीम इस सीरीज में खेल रहे है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
किराया विवाद का समाधान नहीं करने पर व्यापारी करेंगे निगम के खिलाफ आंदोलन
पुलिस ने 50 किलो महुआ जावा किया नष्ट, 15 लीटर महुआ शराब जब्त
दलित परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष से भिड़े दबंग
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें : राज्यमंत्री जायसवाल
विचार-विमर्श से जनहित की प्राथमिकताएं होंगी निर्धारित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव