अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे जयपुर, करेंगे इस खास काम की...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहएक बार फिर राजस्थान दौरे पर आने वाले है। हाल ही में पिछले महीने ही शाह जोधपुर के दौरे पर आकर गए थे। खबरों की माने तो अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर आएंगे। बताया जा रहा है कि वे यहां तीनों नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा करने और पुलिस के कामकाज को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने आ रहे हैं।

तैयारियां शुरू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर गृह विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अधिकृत तौर पर उनके कार्यक्रम का शिड्यूल जारी नहीं हुआ है। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा यहां आने से पहले केन्द्र सरकार में नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम से संबंधित कामकाज संभाल रहे थे। उनके कार्यकाल में देश में इन कानूनों को सफलतापूर्वक लागू कराया गया।

जोधपुर आए थे अमित शाह
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले महीने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर आए थे। अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

pc- patrika news

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें