इंटरनेट डेस्क। विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी और इसके पहले वो टी20 को अलविदा कह ही चुके है। हालांकि, वह अभी वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे। वहीं एक बड़ी खबर इस बीच यह हैं की वह अब इंग्लैंड के लिए भी खेलते नजर आ सकते है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंग्लैंड की मिडलसेक्स काउंटी टीम भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपने लिए खेलने का एक बड़ा ऑफर देने की तैयारी कर रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भले ही अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी घरेलू टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता, लेकिन कोहली काउंटी चैम्पियनशिप और मेट्रो बैंक कप में हिस्सा ले सकते हैं।
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सुपरस्टार को टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने के बाद लॉर्ड्स में खेलने की इच्छा हो सकती है, इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम मिडलसेक्स ने कोहली को साइन करने में गंभीर दिलचस्पी है, मिडलसेक्स के क्रिकेट निदेशक एलन कोलमैन ने इस रिपोर्ट में कहा, विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं, इसलिए निश्चित रूप से हम उनसे बातचीत करने में रुचि रखते हैं।
pc- Sports tak hindi
You may also like
एसीसी टूर्नामेंट से भारतीय टीम के हटने की खबर का बीसीसीआई सचिव ने किया खंडन
King और Alan Walker का नया सिंगल 'Story of a Bird' हुआ रिलीज
गिलोय के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए एक अमूल्य औषधि
सेना प्रमुख ने पश्चिमी मोर्चे पर सतर्क रक्षा के लिए सैनिकों की सराहना की
तुर्की का बहिष्कार करे भारत, आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाए : नीतू चंद्रा