इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। खबरों की माने तो इस दौरे के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। वैभव और आयुष दोनों ने ही आईपीएल में धूम मचाकर रख दी है। (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि इस टीम की उपकप्तानी अभिज्ञान कुंडू को दी गई है।
सूर्यवंशी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में शतक बनाया था। दूसरी ओर 17 साल के म्हात्रे ने 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली थी जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए थे।
pc- parbhat khabar
You may also like
बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे प्लेन को अचानक जयपुर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, इस खराबी के बाद अनफिट किया गया घोषित
जिन्न निकालने के बहाने तांत्रिक की घिनौनी हरकत! घर में घुसकर महिला के साथ किया गन्दा काम, अब हुई इतने साल की सजा
शमी का इंग्लैंड दौरे पर जाना हुआ मुश्किल
हमने अस्पताल बनवाया है, तेजस्वी यादव वहां कराए दिमाग का इलाज: मंत्री संतोष सिंह
'ऑपरेशन सिंदूर' : रूस ने फिर निभाई दोस्ती, आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत के साथ दिखाई एकजुटता