अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: एनएसयूआई कार्यकर्ता हमला मामला, गहलोत ने कहा पुलिस मौजूदगी में हुआ हमला

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विश्वविद्यालय में शस्त्र पूजा के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और आरएसएस के लोगों में भिड़ंत हो गई थी। इस भिडं़त के अंदर कई एनएसयूआई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में घायल एनएसयूआई कार्यकर्ता रवींद्र से मुलाकात की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए। गहलोत ने कहा कि विश्वविद्यालय में शस्त्र पूजा के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस की मौजूदगी में हमला हुआ, यह घटना लोकतंत्र के लिए खतरा है। गहलोत ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता रवींद्र को 20-22 लोगों ने मिलकर पीटा, उनके शरीर पर कई जगह चोटें आईं और टांके लगाए गए।

उन्होंने एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें पुलिसकर्मी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गाड़ियां तोड़ते दिख रहे हैं, गहलोत ने सवाल उठाया कि जब पुलिस की मौजूदगी में ऐसी हिंसा हो रही है, तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?

pc- deccanchronicle.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें