इंटरनेट डेस्क। बिहार में चुनावी मौसम शुरू हो गया हैं, चुनाव प्रचार ने गती पकड़ली हैं। इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप के दौर तो चल ही रहे हैं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के मामले में अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का भी बयान सामने आया है। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा हमला किया है, शनिवार को दिए अपने बयान में मदन राठौड़ ने दावा किया कि यह ऐलान डर के चलते किया गया है।
क्या बोले राठौड़
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा, जो उन्होंने तेजस्वी के लिए घोषित किया है, वह एक लालच देने का काम है ताकि वह कांग्रेस को गठबंधन में शामिल होने दें। राठौड़ ने इस राजनीतिक फैसले के पीछे सीधे तौर पर राजस्थान के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हाथ बताया, उन्होंने कहा, गहलोत साहब ने ही कांग्रेस को समझाया है कि तेजस्वी को स्वीकार करने में ही फायदा है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही, राठौड़ ने बिहार बीजेपी की स्थिति साफ करते हुए कहा, यह स्पष्ट है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ रहे हैं। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान दर्शाता है कि बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर हुए हर राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रख रही है और कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।
pc- abp news
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट





