इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है। इसका कारण यह हैं इसकी चर्चा सुनने को भी मिली हैं और प्रदेश के सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदीसे मुलाकात भी की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सरकार के दो साल पूरे होने से पहले मंत्रिमंडल पुनर्गठन, राजनीतिक नियुक्तियों और प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है।
हो सकता हैं विस्तार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा हाईकमान राज्य में जल्द ही संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर बदलाव कर सकता है। गुजरात में हाल ही में पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा लेकर नए सिरे से फेरबदल किया गया था। अब राजस्थान में भी इसी तर्ज पर कुछ बड़े निर्णय देखने को मिल सकते हैं।
राजस्थान आने का दिया न्योता
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य सरकार 10 दिसंबर को पहला ‘राजस्थानी प्रवासी दिवस’ आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य दुनियाभर में बसे राजस्थानियों को राज्य की प्रगति में जोड़ना है। माना जा रहा है कि सीएम ने इस कार्यक्रम का औपचारिक न्योता भी पीएम मोदी को दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सीएम भजनलाल और पीएम मोदी की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों और कई विभागों में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हैं।
pc- news18 hindi
You may also like

कुछ बोलूंगा तो फिर बवाल हो जाएगा... मोहम्मद शमी ने साधा सेलेक्टर्स पर निशाना? मैच में 8 विकेट लेकर बजाया डंका

गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर तंज, इनकी सरकार बनी तो शरिया कानून से चलेगा बिहार

दिल्ली में नकली बारिश के प्रयोग नाकाम: छत पर चढ़ आप नेता ने की दिल्ली सरकार की खिंचाई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की तैयारी

खतरनाक यात्री बसों के संचालन पर प्रभावी कार्रवाई करें, यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम हो





