Next Story
Newszop

Jyoti Malhotra: पहलगाम हमले के बाद एंबेसी में केके लेकर पहुंचे युवक से पाकिस्तान में मिली थी ज्योति, फोटो आए सामने, मिलता था VIP...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाक के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आने के साथ ही जांच एजेंसियों का उस पर शक और गहरा गया है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो युवक दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में केक लेकर पहुंचा था, उसी युवक के साथ ज्योति पाकिस्तान की एक पार्टी में मिलती दिख रही है। इसका वीडियो ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहलगाम हमले से एक माह पहले अपलोड किया था।

image

रोका था इस व्यक्ति को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब इस व्यक्ति से दूतावास के बाहर खड़े मीडिया के लोगों ने केक के बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। उससे पूछा गया कि केक क्यों लाए हो तो भी कोई जवाब नहीं दिया। कौन है और किसके लिए केक ले जा रहे हो, दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है। इनमें से किसी सवाल का उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया।

image

अपलोड किया था वीडियो
ज्योति ने इंडियन गर्ल इन लाहौर पाकिस्तान टाइटल नाम से वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह यात्री डॉक्टर व्लॉगर के साथ दिख रही है। 35 मिनट की इस वीडियो के आखिर में पाकिस्तान एंबेसी में केक ले जाने वाला व्यक्ति ज्योति के पास आता है और फोटो खिंचवाता है। ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई और वहां फिल्माए गए वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा की एक भारतीय लड़की पाकिस्तान में है। ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था।

PC- AMAR UJALA,moneycontrol.com

Loving Newspoint? Download the app now