इंटरनेट डेस्क । दिल्ली धमाके में हर घंटे नए नए खुलासे हो रहे है। इस मामले में मुख्य संदिग्ध उमर के एक दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह भी पुलवामा का रहने वाला है। आज सुबह पुलवामा से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उमर के भाई और मां को हिरासत में लिया, इसके कुछ समय बाद ही डॉक्टर सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यह भी डॉक्टर ही है।
कार में धमाके के बाद डॉ उमर की पहचान के लिए मां के डीएनए का नमूना लिया जाएगा। उमर के दोनों भाई भी पुलिस हिरासत में हैं। उन्हें श्रीनगर में पूछताछ के लिए लाया गया है। डॉ. उमर की भाभी ने बताया कि शुक्रवार को उसने फोन पर बात की थी। उसने कहा कि यहां कुछ समस्या है। उसने कहा कि मैं तीन दिन बाद आऊंगा। उसने कहा कि मेरा एक एग्जाम है, उसकी तैयारी कर रहा हूं। वह दो तीन साल से वहां थे। वह वहां प्रोफेसर था। हमारी मां को पुलिस अपने साथ ले गई है। वह सिर्फ नमाज और कुरान में व्यस्त रहता था।
वहीं दिल्ली धमाके को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने लिखा कि संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी फरीदाबाद की अल फलाह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर था और वह कश्मीर के पुलवामा के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, उस पर दिल्ली में लाल किला विस्फोट में आत्मघाती हमलावर होने का संदेह है।
pc- ndtv.in
You may also like

दिल्ली विस्फोट: भारत के साथ खड़ा हुआ दोस्त इजरायल, तालिबान भी आया साध, चीन बोला- हम स्तब्ध

राष्ट्रपति ने गृहमंत्री को अचानक लगाया फोन... दिल्ली धमाके को लेकर की ये बात

नोएडा में क्लाउड किचन पर लगा 5 लाख का तगड़ा जुर्माना, सफाई और खाना बनाने में लापरवाही पकड़ी गई

UPSC Mains Result 2025: कर लें यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी...आने वाला है मेंस का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

₹8800000000000000 की संपत्ति... साल 2029 तक कई गुना बढ़ेगी अमीर परिवारों की दौलत, लेकिन अगली पीढ़ी रहेगी कंगाल!





