नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो शीर्ष नक्सल कमांडरों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई है। इन दोनों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह दोनों कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के सदस्य थे। दोनों नक्सलियों के पास से हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है। बस्तर पुलिस ने दोनों नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाई।
Today, our security forces have achieved another major victory against the Naxalites. In the Abujhmad region of Narayanpur along the Maharashtra-Chhattisgarh border, our forces eliminated two Central Committee Member Naxal leaders - Katta Ramachandra Reddy and Kadri Satyanarayan…
— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2025
अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत हासिल की है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में, हमारे सुरक्षा बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी का सफाया कर दिया। हमारे सुरक्षा बल नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक की कमर तोड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में सुरक्षाबलों ने कई बड़े नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से डरकर बहुत से नक्सली आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं। वहीं नक्सलियों के सबसे बड़े संगठन सीपीआई-माओवादी के प्रवक्ता अभय ने अपनी फोटो समेत केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक की है। इस चिट्ठी में उसने सरकार से संघर्ष विराम की गुहार लगाई है। चिट्ठी में लिखा गया है कि माओवादी सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। केंद्रीय गृहमंत्री या उनके प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हो सकती है। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कई बार इस बात का एलान कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक देश से नक्सल समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। साथ ही उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की अपील की है।
The post Naxal Top Two Commanders Killed In Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर, 40-40 लाख का था इनाम, अमित शाह बोले, लाल आतंक की टूट रही है कमर appeared first on News Room Post.
You may also like
Flipkart पर iPhone 16 की शानदार बिक्री: जानें विशेष ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स
माँ विजयासन माता मंदिर प्रांगण में लोकगायन, भक्ति गीत और नृत्य नाटिका की हुईं प्रस्तुतियाँ
हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट! 23 सितंबर 2025 को क्या होगा?
सपनों में दिखने वाली चीजें जो धन और भाग्य का संकेत देती हैं
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को करें ये चमत्कारी उपाय!