अगली ख़बर
Newszop

H-1B Visa Fee: एच1बी वीजा फीस पर कदम पीछे खींचेंगे डोनाल्ड ट्रंप!, इन प्रोफेशनल्स को दे सकते हैं छूट

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले हड़बड़ी में फैसले करते हैं। फिर उनको वापस लेने या उसमें संशोधन करने का काम करते हैं। ट्रंप ने बीते दिनों ये आदेश दिया कि एच1बी वीजा के लिए अब 1 लाख डॉलर की फीस ली जाएगी। ट्रंप सरकार में वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने तब कहा था कि एच1बी वीजा के लिए प्रति प्रोफेशनल 1 लाख डॉलर की फीस ली जाएगी, लेकिन एक दिन बाद ही ट्रंप की प्रेस सचिव ने बताया कि हर साल नहीं, एक बार ही 1 लाख डॉलर की फीस ली जाएगी और एच1बी वीजा के लिए पहली बार आवेदन करने वाले के लिए नियम बना है। अब एच1बी वीजा की फीस में डॉक्टरों को छूट दिए जाने का फैसला भी ट्रंप कर सकते हैं।

ट्रंप प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अमेरिका के हित को देखते हुए कुछ मामलों में एच1बी वीजा पर लगने वाली 1 लाख डॉलर की फीस में छूट दी जा सकती है। दरअसल, अमेरिका में भारतीय डॉक्टर और नर्स काफी संख्या में काम करने जाते हैं। अमेरिका के हर अस्पताल में भारतीय डॉक्टर और नर्स हैं। अमेरिका में स्वास्थ्य क्षेत्र के कई काम भारत से गए रेजिडेंट डॉक्टर और नर्स देखते हैं। ऐसे में एच1बी वीजा पर अगर डॉक्टरों और नर्सों से 1 लाख डॉलर की फीस ली गई, तो इससे अमेरिका की स्वास्थ्य सेवा चरमरा सकती है। जब ट्रंप ने एच1बी वीजा पर फीस का एलान किया था, तब तमाम जानकारों ने शक जताया था कि इस योजना से अमेरिका को बड़ा नुकसान हो सकता है।

image

पहले ही ट्रंप सरकार की ओर से ये बताया जा चुका है कि नए कार्यकारी आदेश के एक प्रावधान के मुताबिक कई तरह के प्रोफेशनल्स को एच1बी वीजा फीस से छूट मिल सकती है। एच1बी वीजा पर सबसे ज्यादा आईटी प्रोफेशनल्स अमेरिका जाते हैं। इसके बाद डॉक्टरों और नर्सों का नंबर है। अमेरिका में अभी करीब 60000 भारतीय डॉक्टर काम करते हैं। ऐसे में शायद ट्रंप और उनकी सरकार को चलाने वालों का ध्यान गया कि एच1बी वीजा फीस लगाने से अमेरिका के अस्पतालों में बड़ी दिक्कत पैदा हो सकती है। ऐसे में ट्रंप की ओर से डॉक्टरों और नर्सों के लिए एच1बी वीजा फीस में जल्दी ही छूट का एलान किया जा सकता है।

The post H-1B Visa Fee: एच1बी वीजा फीस पर कदम पीछे खींचेंगे डोनाल्ड ट्रंप!, इन प्रोफेशनल्स को दे सकते हैं छूट appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें