नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है। इस बीच भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने उम्मीद जताई है कि भारत पर लगाए गए 25 फीसदी पैनेल्टी टैरिफ को अमेरिका वापस ले सकता है। उन्होंने कहा कि संभावना जताई कि भारतीय उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का अगले आठ से दस सप्ताह में समाधान निकल आएगा। उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि पैनेल्टी टैरिफ 30 नवंबर के बाद लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने नार्मल टैरिफ को भी 25 फीसदी से कम किए जाने का अंदेशा जताया है।
कोलकाता में आयोजित मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यक्रम में चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारत का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। मौजूदा समय में भारत का वार्षिक निर्यात करीब 850 अरब अमेरिकी डॉलर का है और आने वाले कुछ सालों में इसको 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था मगर बाद में 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इस तरह से अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोप रखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दे।
ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से जो तेल खरीद रहा है उस पैसे का इस्तेमाल रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कर रहा है। हालांकि अमेरिका खुद भी रूस से व्यापार करता है। वहीं रूस से सबसे ज्यादा मात्रा में तेल चीन खरीदता है मगर ट्रंप ने चीन को टैरिफ से छूट दे रखी है। ट्रंप की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत झुका नहीं है और पीएम मोदी इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। अभी कल ही मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश की जनता से स्वदेशी सामान के इस्तेमाल का आह्वान किया है।
The post India-US Tariff Dispute : भारत को अमेरिकी टैरिफ से जल्द मिल सकती है छूट, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने जताई उम्मीद appeared first on News Room Post.
You may also like
सुहागरात पर दूल्हे ने खराब` कर दिया दुल्हन का मूड, बोलीः नामर्द है पति, फिर जेठ ने…
लो जी! पति को तलाक` देकर महिला ने कुत्ते से रचाई शादी, बोली- कुत्ता पति से ज्यादा खुश रखता है
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने` की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक
एक साल के बच्चे ने` कोबरा को काटा, सांप की हो गई मौत
दांतों की सफेदी लौटानी है` तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा