(All photos- https://unsplash.com/)
एंटीगुआ की खासियत
एंटीगुआ एक ऐसी डेस्टिनेशन है, जिसे देश और दुनिया में "Island of 365 Beaches" के नाम से भी जाना जाता है। दावा किया जाता है कि इस आइलैंड पर 365 अलग-अलग समुद्र तट हैं। जहां आप छुट्टियां मनाने आ सकते हैं। इन बीचेस का पानी क्रिस्टल क्लियर है और आप यहां वाटर एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते हैं।
क्या एंटीगुआ में सच में 365 बीचेस हैं?

एंटीगुआ में 365 बीचेस होने की बात कही जाती है, जो यहां के स्थानीय लोग दावा करते हैं, लेकिन वास्तव में, यह तथ्य सच है या नहीं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता दें, एंटीगुआ की सरकार या किसी आधिकारिक स्रोत ने कभी भी इस संख्या की पुष्टि नहीं की है, और न ही किसी ने गिनती की है।
एंटीगुआ के फेमस बीच के नाम और खासियत
एंटीगुआ में कई सुंदर और फेमस बीचेस हैं, जहां अपने पार्टनर और परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां के बीचेस आपकी प्राइवेसी का काफी ध्यान रखते हैं। यहां के कुछ फेमस बीचेस का नाम डिकेंसन बे, हाफ मून बे, जोली बीच, कार्लिस्ले बे है। कहते हैं यहां के बीचेस का जितना साफ पानी आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। वहीं इन बीचेस के बारे में कम ही लोग जानते हैं, तो यहां लोगों की ज्यादा संख्या देखने को नहीं मिलेगी।
एंटीगुआ के बीचेस पर खाने के ऑप्शन
एंटीगुआ के बीचेस पर खाने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं अगर आप सी- फूड के दीवाने हैं, तो समझ लीजिए ये जगह आपके लिए ही बनी है। यहां पर आप ताजा मछली, लॉब्स्टर खाना बिल्कुल न भूलें. इसी के साथ यहां पिज्जा, पास्ता,कॉकटेल, स्नैक्स के काफी ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं यहां के रिजॉर्ट्स का खाना भी चखना न भूलें।
You may also like
हरदोई में ऑटो को मारी डंपर ने टक्कर, 6 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढेर (लीड-1)
'आप एक मंत्री हैं, सोच समझकर बोलना चाहिए...' MP के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई फटकार
Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, हो सकता हैं....
Stomach clear tips : पेट साफ न होने से रहती है बेचैनी? तुरंत राहत देंगे ये सरल घरेलू नुस्खे!