Next Story
Newszop

इस जगह पर किया जाता है 365 'Beaches' होने का दावा, यहां कपड़े की तरह बदल सकते हैं घूमने की लोकेशन, जान लें नाम

Send Push
कहते हैं शौक बड़ी चीज है और जिंदगी को अगर पूरी तरह से जीना है, तो अपने शौक पूरे कर लेने चाहिए। ऐसे में आज का ये आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए हैं, जो घूमने- फिरने का शौक रखते हैं, लेकिन जल्दी ही एक जगह से बोर हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको कैरिबियाई आइलैंड एंटीगुआ (Antigua) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप एक साल तक हर दिन एक नए रेतीले समुद्र के किनारे छुट्टियां मना सकते हैं। जिन लोगों को बीचेस पसंद हैं उनके लिए तो ये जगह जन्नत है। बता दें, ये आइलैंड सिर्फ 100 वर्ग मील में फैला है, 365 समुद्र तटों यानी बीचेस होने का दावा करता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
(All photos- https://unsplash.com/)
एंटीगुआ की खासियत image

एंटीगुआ एक ऐसी डेस्टिनेशन है, जिसे देश और दुनिया में "Island of 365 Beaches" के नाम से भी जाना जाता है। दावा किया जाता है कि इस आइलैंड पर 365 अलग-अलग समुद्र तट हैं। जहां आप छुट्टियां मनाने आ सकते हैं। इन बीचेस का पानी क्रिस्टल क्लियर है और आप यहां वाटर एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते हैं।


क्या एंटीगुआ में सच में 365 बीचेस हैं? image

एंटीगुआ में 365 बीचेस होने की बात कही जाती है, जो यहां के स्थानीय लोग दावा करते हैं, लेकिन वास्तव में, यह तथ्य सच है या नहीं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता दें, एंटीगुआ की सरकार या किसी आधिकारिक स्रोत ने कभी भी इस संख्या की पुष्टि नहीं की है, और न ही किसी ने गिनती की है।


एंटीगुआ के फेमस बीच के नाम और खासियत image

एंटीगुआ में कई सुंदर और फेमस बीचेस हैं, जहां अपने पार्टनर और परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां के बीचेस आपकी प्राइवेसी का काफी ध्यान रखते हैं। यहां के कुछ फेमस बीचेस का नाम डिकेंसन बे, हाफ मून बे, जोली बीच, कार्लिस्ले बे है। कहते हैं यहां के बीचेस का जितना साफ पानी आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। वहीं इन बीचेस के बारे में कम ही लोग जानते हैं, तो यहां लोगों की ज्यादा संख्या देखने को नहीं मिलेगी।


एंटीगुआ के बीचेस पर खाने के ऑप्शन image

एंटीगुआ के बीचेस पर खाने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं अगर आप सी- फूड के दीवाने हैं, तो समझ लीजिए ये जगह आपके लिए ही बनी है। यहां पर आप ताजा मछली, लॉब्स्टर खाना बिल्कुल न भूलें. इसी के साथ यहां पिज्जा, पास्ता,कॉकटेल, स्नैक्स के काफी ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं यहां के रिजॉर्ट्स का खाना भी चखना न भूलें।

Loving Newspoint? Download the app now