दरअसल, श्वेता की नई तस्वीरें सामने आई हैं। जहां वह फूलों वाली साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं। जहां उनकी अदाओं ने तो सबको घायल ही कर दिया। तभी तो अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसे उन्होंने बड़े ही सुंदर तरीके से स्टाइल किया है। जिसकी बेटी पलक तिवारी भी फैंस के साथ मुरीद हो गई। अब आप खुद ही देख लीजिए हसीना की तस्वीरें। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shweta.tiwari)
संस्कारी बहू की तरह हुईं तैयार
यूं तो श्वेता के लुक्स हमेशा ही बढ़ती उम्र में फैशन गोल्स दे जाते हैं। लेकिन, टीवी की सबसे स्टाइलिश और संस्कारी बहुओं में शुमार प्रेरणा का ये देसी रूप तो दिल ही जीत गया। जहां वह क्लोदिंग ब्रांड रबानी और राखा की खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्टर और सोहेल ने स्टाइल किया।
1.18 लाख से ज्यादा है साड़ी की कीमत
साड़ी की डीटेल्स की बात करें, तो ये वाइन कलर की मल्टी रेशम जॉर्जेट साड़ी है। जिसे उन्होंने ओपन पल्लू के साथ बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी किया। जहां साड़ी को रंग- बिरंगे पैटर्न के साथ सितारों से सजाया है। जिसकी कीमत ब्रांड की ऑफिशिल वेबसाइट पर 1,18,200 रुपये दी गई है।
ऐसी है साड़ी
श्वेता की साड़ी सितारों के साथ अलग- अलग कलर से किए गए एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजी है। जिसके लिए मल्टीकलर रेशम के साथ सेक्विन, पर्ल और कटदाना वर्क का इस्तेमाल हुआ। पहले बॉर्डर को सुनहरे सितारों से हाइलाइट किया और फिर साड़ी पर कुछ- कुछ दूरी पर सितारों से चमक ऐड की। जिसकी प्लीट्स के निचले हिस्से और पल्लू के ऊपरी हिस्से को रंग- बिरंगी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी से हाइलाइट किया। जिसमें सितारों से बना बना फूल और चिड़िया वाला डिजाइन साड़ी को सुंदर रूप दे गया।
सितारों से सजा ब्लाउज किया पेयर

इस साड़ी में इतना सारा ड्रामा और ब्लिंग है कि उन्होंने साथ में मैचिंग ब्लाउज पेयर करके इसे और शाइनी बना दिया। जहां स्लीवलेस ब्लाउज की नेकलाइन और स्ट्रैप्स को साड़ी की तरह की पिंक सेक्विन वर्क से सजाया, तो फ्लोरल पैटर्न भी बनाया गया है। जिसका कॉम्बिनेशन साड़ी के साथ जचा और श्वेता का देसी रूप में जलवा देखते ही बना।
जूलरी ने किया लुक को कॉम्प्लिमेंट
अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने डायमंड और रूबी जेमस्टोन से स्टडेड जूलरी पहनी। जहां उनका खूबसूरत हार नेक एरिया को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है, तो उससे मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स भी साथ में सुंदर लगे। जिसके अलावा वह बस हाथ में सिल्वर कलर की डिजिटल वॉच पहने नजर आईं और अपने हवा में लहराते बालों के साथ हंसते- खिलखिलाते हुए दिल जीत लिया। तभी तो साड़ी में श्वेता को देख लगा जैसे उनकी उम्र घट गई और वह फिर से टीवी की प्रेरणा बन गई हैं।
बेटी पलक के साथ लोगों ने लुटाया प्यार
श्वेता के खूबसूरत साड़ी लुक पर बेटी पलक में स्माइली विद रेड हार्ट इमोजी कमेंट की, तो लोगों ने उन्हें दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला, क्वीन और गॉर्जियस, सहित कई नाम दे दिए। एक ने लिखा,'मैम आपके जैसा कोई नहीं', तो दूसरा बोला, 'मतलब कितनी बार मैं इस खूबसूरती पर मरूं'। इसी तरह एक अन्य ने लिखा, 'श्वेता क्या तुम कभी बूढ़ी होगी?', तो दूसरे ने कमेंट करके उन्हें असली नेशनल क्रश बता खूबसूरती का बखान किया।
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success