नोएडा: ग्रेनो वेस्ट के आम्रपाली वेरोना हाइट्स प्रॉजेक्ट में लंबे इंतजार के बाद बायर्स को फ्लैट की चाबी मिलने जा रही है। वर्षों से अटके इस प्रॉजेक्ट में 2584 फ्लैट हैंडओवर करने के लिए नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ( NBCC ) ने कोर्ट रिसीवर को लिस्ट भेज दी है। फ्लैटों की फायर और लिफ्ट की एनओसी जारी हो गई है। उम्मीद है कि इसी साल पजेशन शुरू हो जाएगा
कोर्ट रिसीवर जल्द देंगे पजेशन
कोर्ट रिसीवर की निगरानी में एनबीसीसी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के 21 प्रॉजेक्टों को तैयार कर रही है। इनमें से वेरोना हाइट्स में 5 हजार बायर्स फंसे हैं। जब कोर्ट रिसीवर के पास जिम्मेदारी आई थी तो प्रॉजेक्ट जमीनी स्तर पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा था।
वेरोना हाइट्स प्रॉजेक्ट में 24 टावर लगभग तैयार है। अंदर से फ्लैटों को रेडी करने का काम चल रहा है। पूरी तरह तैयार 12 टावर के 2584 फ्लैटों की लिस्ट हैडओवर के लिए भेजी गई है।
फायर और लिफ्ट की एनओसी भी जारी
एनबीसीसी के सीएमडी केपीएम स्वामी ने बताया कि हमारी तरफ से ये फ्लैट तैयार हो गए है। कोर्ट रिसीवर के माध्यम से इनका पजेशन शुरू कराया जाएगा। इसके बाद 1400 फ्लैटों की एक लिस्ट और तैयार हो रही है। फायर और लिफ्ट की एनओसी मिलने के बाद इनको भी हैंडओवर के लिए कोर्ट रिसीवर के पास भेज दिया जाएगा। बाकी के 6 टावर 2-3 महीने में तैयार करने का प्लान है।
कोर्ट रिसीवर जल्द देंगे पजेशन
कोर्ट रिसीवर की निगरानी में एनबीसीसी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के 21 प्रॉजेक्टों को तैयार कर रही है। इनमें से वेरोना हाइट्स में 5 हजार बायर्स फंसे हैं। जब कोर्ट रिसीवर के पास जिम्मेदारी आई थी तो प्रॉजेक्ट जमीनी स्तर पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा था।
वेरोना हाइट्स प्रॉजेक्ट में 24 टावर लगभग तैयार है। अंदर से फ्लैटों को रेडी करने का काम चल रहा है। पूरी तरह तैयार 12 टावर के 2584 फ्लैटों की लिस्ट हैडओवर के लिए भेजी गई है।
फायर और लिफ्ट की एनओसी भी जारी
एनबीसीसी के सीएमडी केपीएम स्वामी ने बताया कि हमारी तरफ से ये फ्लैट तैयार हो गए है। कोर्ट रिसीवर के माध्यम से इनका पजेशन शुरू कराया जाएगा। इसके बाद 1400 फ्लैटों की एक लिस्ट और तैयार हो रही है। फायर और लिफ्ट की एनओसी मिलने के बाद इनको भी हैंडओवर के लिए कोर्ट रिसीवर के पास भेज दिया जाएगा। बाकी के 6 टावर 2-3 महीने में तैयार करने का प्लान है।
You may also like

वोटिंग कर चोरी से रिकॉर्ड किया था ईवीएम का वीडियो, अब चुनाव आयोग ने 4 लोगों पर कराई FIR

विशेष गहन पुनरीक्षण: राजस्थान में एक करोड़ से अधिक को मिले गणना प्रपत्र

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, दंतेवाड़ा और सुकमा में 12 स्थानों पर छापेमारी

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से बिहार के लिए रवाना, मुख्यमंत्री योगी ने किया विदा

कम प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर जीविका दीदी का रात्रिकालीन अभियान




