अगली ख़बर
Newszop

पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियों के साथ पूरे बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार का दिन खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समस्तीपुर और बक्सर में चुनावी जनसभाएं हुईं। केंद्रीय गृह मंत्री और अमित शाह की सीवान और बक्सर में रैलियां हुईं। इन रैलियों के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान ने एकदम तेजी पकड़ ली। दिग्गज नेताओं के साथ-साथ बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी के कई स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे हुए नजर आए। बीजेपी नेताओं को चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जीत मिलने का पूरा भरोसा है।

बिहार में आज बीजेपी के सभी नेताओं ने जहां एनडीए की केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन पर हमले किए। करीब सभी नेताओं ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

जहर फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं: मोहन यादवसहरसा में बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "बीजेपी और इसका सहयोगी गठबंधन एनडीए अपने विचार और नीतीश कुमार तथा पीएम मोदी के काम को आगे लेकर चल रही हैं। निश्चित रूप से जनता भरोसा करती है। वह सुशासन और कुशासन को भी जानती है इसलिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। अमित शाह जी ने कहा है कि इस देश के अंदर और प्रदेश के अंदर जहर फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।"



दानापुर में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "पालीगंज का उत्साह बता रहा है कि हमारे सुनील कुमार जीतेंगे। हम बिहार के गौरव भाव के साथ विकास और विरासत को भी लेकर चल रहे हैं। यह पीएम मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र और माझी जी का रास्ता है। बिहार को यहां से नई उड़ान देना है। हमारे नेता नीतीश जी होंगे और यह पहले से तय है।"

एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही: दिलीप जायसवाल दानापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा, "मैं नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह एक-एक मत मुझे दे और जिताए ताकि हम यहां के विकास की रफ्तार में गति लाने का काम कर सकें, लोगों की सेवा कर सकें। लालटेन का युग खत्म हो गया है।" पटना में बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, "एनडीए 170 सीट से अधिक पाएगा। ऐसी जीत और ऐतिहासिक जीत पहले कभी नहीं हुई होगी।'



बेगूसराय में शुक्रवार को पीएम मोदी की जनसभा हुई। बेगूसराय में इस मौके पर बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। यहां बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, बिहार के मतदाता मन बना चुके हैं, बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री का चेहरा तब घोषित किया जाता है, जब कोई वैकेंसी हो। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, वैकेंसी ही नहीं है। 2025 फिर से नीतीश।''

बिहार पलायन के लिए विवश नहीं होगा : विजय कुमार सिन्हा बिहार के उप मुख्यमंत्री और लखीसराय चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "पीएम मोदी बिहार के सुशासन को समृद्धि की ओर ले जाने के संकल्प और विकसित बिहार बनाने के संकल्प को साकार करेंगे। अब बिहारी मान सम्मान से आगे बढ़ेगा। अब बिहार पलायन के लिए विवश नहीं होगा। बिहार को बर्बाद करने वालों से इस बार बिहार को मुक्ति मिलेगी।" एलजेपी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा, "स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पूरे तरीके से एनडीए के पक्ष में रुझान है और आने वाले समय में हम 200 पार के साथ सरकार बनाएंगे।"



पटना में बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास का एक चक्र चला है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को अपना माना है। उनका मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास। बिहार की जनता समझदार है और वह बिहार में एनडीए की सरकार बनाने जा रही है।" केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार में प्रधानमंत्री मोदी का आना बिहारियों के लिए गौरव की बात है। 2010 में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं और इस बार उससे भी अधिक जीतेंगे।"

14 तारीख को तय होगा कौन कहां जाएगा :तेज प्रताप यादव
दूसरी तरफ आरजेडी से निष्कासित होने के बाद जनशक्ति जनता दल बनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, "बिहार की जनता का क्या मूड है, यह तो समय बताएगा। 14 तारीख को तय होगा कौन कहां जाएगा।"
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें