Next Story
Newszop

Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान खान ने लगाई गौरव खन्ना की क्लास, बोले- पूरे हफ्ते सिर्फ 20 मिनट नजर आए हैं आप

Send Push
'बिग बॉस 19' में एक बार फिर से 'वीकेंड का वार' आ चुका है और इसी के साथ सलमान खान अपना ये शो लेकर हाजिर हैं। 'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज ताजा-ताजा कैप्टन बने हैं। वो पहले दिन से ही एक अच्छे नेता बनने की जुगत में लगे दिख रहे हैं। अब घरवालों के बीच 'बिग बॉस' ने नया टास्क रख दिया है, जहां गौरव खन्ना कइयों के निशाने पर आ गए हैं। उनका पूरा मुंह ही लगभग काला नजर आ रहा है।



दरअसल 'बिग बॉस' ने घरवालों को दिए इस नए टास्क में कहा, 'आपके हिसाब से ऐसे कौन से सदस्य हैं जो बिग बॉस के थमनेल में होना डिजर्व नहीं करते हैं।' बशीर कहते हैं- गौरव खन्ना। फरहाना कहती हैं- जीशान जी। प्रणित तान्या का नाम लेते हैं और शहबाज अशनूर का। शबाज कहते हैं- अशनूर बैकफुट खेल रही है।





डंके की चोट पर गौरव के लिए बोल गईं नीलमनीलम भी कहती हैं- गौरव जी, अपनी कन्विनिएंस से खेल रहे हैं और उसी के हिसाब से ये गेम चूज़ करते हैं। गौरव कहते हैं, 'क्या मैं अपने कन्विनिएंस के हिसाब से अपना एक्शन चूज़ नहीं कर सकता?' बशीर पूछते हैं- चौथा हफ्ता आ गया, क्या परफॉर्म किया है। गौरव कहते हैं, 'मेरा गेम, मेरी चॉइस।'



सलमान ने अभिषेक और गौरव की लगाई क्लासवहीं इस एपिसोड में सलमान अभिषेक का हाल वाले नॉमिनेशन टास्क एपिसोड की याद दिलाते हैं और कहते हैं कि उनका कोई दोस्त नहीं है इस घर में क्योंकि उन्हें किसी ने नहीं बचाया था। वहीं सलमान ने गौरव खन्ना की भी क्लास ली। सलमान ने पहले फरहाना से कुछ कंटेस्टेंट्स की नकल करने को कहा और फिर गौरव से उसके बारे में पूछा। गौरव ने कहा कि उन्होंने अच्छा एक्ट करके दिखाया है। इसपर सलमान ने असलियत बताते हुए कहा- आप भी घर में यही तो कर रहे हैं, सिर्फ रिव्यू कर रहे हो, खेल नहीं रहे।'



सलमान बोले- फ्रंटफुट पर खेलने से घबरा रहे हैंसलमान गौरव से कहते हैं, 'फ्रंटफुट पर खेलने से घबरा रहे हैं। पूरे हफ्ते करीब 20 मिनट नजर आए हैं आप। पलक झपके आप चले गए। किस किसको लगता है कि कैप्टंसी के टास्क में उसका कुछ तो कंट्रिब्यूशन था।'

Loving Newspoint? Download the app now