Next Story
Newszop

यूएस में बढ़ा रहा Hantavirus का खतरा, अब एक और व्यक्ति की मौत, जानें चूहों से होने वाली इस बीमारी के बारे में

Send Push

अमेरिका में एक और नागरिक की रेयर हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम से मौत की खबर सामने आई है। इसी वायरस ने ऑस्कर विनर अमेरिकी एक्टर जीन हैकमैन (Gene Hackman) की पत्नी की जान ले ली थी। बताया जा रहा है कि एक 26 वर्षीय व्यक्ति की अपने 27वें जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले इस दुर्लभ वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। उसे अपने घर में मृत पाया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक होटल में काम करता था और बीते दो हफ्ते से गंभीर रूप से बीमार हो गया था। है। मरने से एक रात पहले ही उसे एंटीबायोटिक्स दी गई थी।

बता दें हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है, जो संक्रमित कृंतकों द्वारा उनके मूत्र, लार और मल के जरिए मनुष्यों में फैलता है। इसी वायरस के चलते एक्टर जीन हैकमैन की पत्नी बेट्सी अराकावा की भी फरवरी में मौत हो गई थी। आइए जानते हैं इस रेयर हंटावायरस के बारे में।

Photos- Freepik


क्या है हंटावायरसपल्मोनरी सिंड्रोम? image

हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम को हंटावायरस कार्डियोपल्मोनरी सिंड्रोम भी कहा जाता है। मायो क्लिनिक के मुताबिक, हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम एक दुर्लभ संक्रामक रोग है जो फ्लू जैसे लक्षणों से शुरू होता है और तेजी से गंभीर बीमारी में बदल जाता है। इससे जीवन-घातक लंग्स और हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

हंटावायरस कई वायरस का एक परिवार है, जो दुनिया भर में लोगों को संक्रमित कर सकता है और गंभीर बीमारी व मृत्यु का कारण बन सकता है। ये वायरस हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (एचपीएस) और हेमोरेजिक फीवर विद रीनल सिंड्रोम (HFRS) जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं। ये कृन्तकों (Rodent) के संपर्क में आने से फैलते हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलते हैं।


कैसे होता हैहंटावायरस? image

सीडीसी के मुताबिक,चूहों और चुहियों जैसे कृन्तकों के मूत्र,मल और लार के संपर्क में आने से लोगों कोहंटावायरसहो सकता है।यह किसी कृंतक (Rodent) के काटने या खरोंच से भी फैल सकता है,लेकिन यह दुर्लभ है।


हंटावायरसपल्मोनरी सिंड्रोम(HPS)के लक्षण image

HPS फेफड़ों को प्रभावित करती है। संक्रमित व्यक्ति में Rodent के संपर्क में आने के1से8हफ्ते के बाद लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं, जिनमें ये शामिल हैं-

थकान

बुखार

मांसपेशियों में दर्द,खासकर जांघों,कूल्हों,पीठ और कभी-कभी कंधों में

सिरदर्द

चक्कर आना

ठंड लगना

पेट की समस्याएं,जिनमें मतली,उल्टी,दस्त और पेट दर्द शामिल हैं।


एचपीएस का इलाज image

हंटावायरसइंफेक्शन के लिए कोई स्पेसिफिक इलाज नहीं है। लेकिन संक्रमित व्यक्ति को आमतौर पर गहन देखभाल शामिल होती है। आपके डॉक्टर इसके उपचार के लिए ऑक्सीजन थेरेपी, फ्लूड रिप्लेसमेंट, ब्लड प्रेशर को मैनेज करने क लिए दवा, एंटीवायरल दवा, मैकेनिकल वेंटिलेशन, डायलिसिस, और गंभीर मामलों में एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now