अररिया: जिले के सिकटी थाना क्षेत्र में दस दिन पहले नशेड़ी पति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी। आरोपी पति आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के भीतर पहुंचा दिया है। सिकटी थाना क्षेत्र के रानीकट्टा गांव के वार्ड संख्या छह निवासी कमलदेव सदा घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने को लेकर फरार था। वारदात को उसने 10 सितंबर को अंजाम दिया था। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने दी।
शराब पीने से रोका तो पत्नी को ही मार डाला
अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि 10 सितंबर को रानीकट्टा गांव के वार्ड संख्या छह निवासी कमलदेव सदा का अपनी पत्नी कुमा देवी के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें उनकी पत्नी उन्हें शराब पीने के लिए मना कर रही थी। गाली गलौच से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया, और इसी क्रम में कमलदेव सदा ने अपनी पत्नी के ऊपर गुस्से में आकर माप तौल वाले बटखरे से सिर पर वार कर दिया था इसके बाद पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा
मामले को लेकर सिकटी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 166/25 दर्ज किया गया था। हत्या के बाद से आरोपी पति फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के तहत छापेमारी कर कमलदेव सदा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। सिकटी थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार,एसआई उज्जवल कुमार सिंह,गृहरक्षक संतोष राठौर और सुनील कुमार शामिल थे।
शराब पीने से रोका तो पत्नी को ही मार डाला
अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि 10 सितंबर को रानीकट्टा गांव के वार्ड संख्या छह निवासी कमलदेव सदा का अपनी पत्नी कुमा देवी के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें उनकी पत्नी उन्हें शराब पीने के लिए मना कर रही थी। गाली गलौच से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया, और इसी क्रम में कमलदेव सदा ने अपनी पत्नी के ऊपर गुस्से में आकर माप तौल वाले बटखरे से सिर पर वार कर दिया था इसके बाद पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा
मामले को लेकर सिकटी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 166/25 दर्ज किया गया था। हत्या के बाद से आरोपी पति फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के तहत छापेमारी कर कमलदेव सदा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। सिकटी थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार,एसआई उज्जवल कुमार सिंह,गृहरक्षक संतोष राठौर और सुनील कुमार शामिल थे।
You may also like
एशिया कप 2025: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच की भविष्यवाणी और पिच रिपोर्ट
एनटीके ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, वादाखिलाफी का आरोप
झारखंड में दलित नेतृत्व के उत्थान के लिए कांग्रेस ने शुरू किया अभियान
मौसम विभाग ने दुर्गा पूजा के दौरान बारिश और आंधी-तूफान की जताई संभावना
ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी', कहकर बुलाता था होटल, फिर करता था काला जादू, और…