Next Story
Newszop

स्किन केयर की A,B,C नहीं आती? 12 स्टेप्स रूटीन छोड़ो एक्ट्रेस नेहा धूपिया की बताई 6 चीजे खरीद लो, चमकेगा चेहरा

Send Push
स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदना भी सिरदर्द बढ़ाने वाला काम होता है। आजकल बाजारों में हम लेने कुछ जाते हैं और दुकानदार उसके साथ-साथ 4 चीजे और बेच देता है। ये बोलकर की आपकी त्वचा के लिए ये सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है। इससे आपकी त्वचा लंबे समय तक ग्लोइंग नजर आएगी। अब लोगों की इस जबरदस्त मार्केटिंग टेक्निक से बस वही इंसान खुद को बचा सकता है, जिसे स्किन और स्किन केयर दोनों की अच्छी समझ हो। साथ ही, वो जानता हो कि कौन से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाने वाला है।
इस तरह व्यक्ति अपनी स्किन और समस्या के हिसाब से प्रोडक्ट्स के पहाड़ में से एक सही चीज को चुन सकता है। बता दें कि यहां हमने स्किन केयर प्रोडक्ट्स का पहाड़ लिखा है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बाजारों में इस समय त्वचा का ख्याल रखने वाली कई चीजें बिक रही हैं। साथ ही, ये बात भी सच है कि दुकानों में मिलने वाली हर चीज हमारी त्वचा के लिए अच्छी ही हो ये जरूरी बिलकुल नहीं है। ऐसे में कैसे पता चलेगा कि हमें कौन से किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए?
महंगे होते हैं स्किन केयर प्रोडक्ट्स image

कई लोग कहेंगे कि चुनने की जरूरत ही क्या है। हम सब कुछ खरीद लेंगे, अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो ये बहुत ही बेकार आईडिया साबित हो सकता है। आप किसी भी प्रोडक्ट को सिर्फ इसलिए नहीं खरीद सकते हैं, क्योंकि वो बिकने के लिए बाजार में आया हुआ है।

बता दें कि स्किन केयर प्रोडक्ट्स असल में त्वचा की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, मगर ये चीजें बजट के लिए बहुत ही खराब होती हैं। आप बेसिक प्रोडक्ट्स भी ढंकी जगह से लेते हैं, तो वो 500 रूपए से कम नहीं आते हैं। अगर आप भी पैसे और जानकारी की कमी के चलते स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं खरीद रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं।


एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बताया क्या खरीदना है जरूरी? image

बता दें कि एक्ट्रेस नेहा धूपिया की उम्र 45 साल है। वे 2 बच्चों की मां भी हैं। इसके बावजूद एक्ट्रेस की त्वचा स्पॉटलेस, फ्लॉलेस और बेबी सॉफ्ट नजर आती है। लोग अक्सर एक्ट्रेस से उनकी ग्लोइंग त्वचा का राज पूछते नजर आते हैं। अगर आपका भी यही सवाल है, तो इस आर्टिकल में हम इस राज से पर्दा उठाने वाले हैं।

बता दें कि नेहा धूपिया ने अपने एक में कुछ बहुत ही जरूरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स की लिस्ट बताई है, जिन्हें आपको अपनी डेली लाइफ में जरूर शामिल करना ही चाहिए। आप बिगिनर्स हैं या आपके पास 12 स्टेप्स रूटीन को फॉलो करने का समय नहीं मिल रहा है, तो आप नेहा के बताए 6 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा दिन भर ताजा और ग्लोइंग नजर आएगी।


पहला स्टेप: क्लींजर का इस्तेमाल image

आपको अपने स्किन केयर रूटीन में क्लींजर को जरूर शामिल करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा पर जमी गंदगी और मैल की परत को निकाला जा सकता है। नेहा धूपिया ने बताया कि आपको सुबह-शाम क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे स्किन पोर्स को क्लीन किया जा सकता है। अगर आप मेकअप लगाते हैं, तो अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है।



दूसरा स्टेप: टोनर का इस्तेमाल image

अक्सर लोगों की त्वचा जगह-जगह से अनइवेन होती है। ऐसे में आपको टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे त्वचा को इवन टोन किया जा सकता है। इसके साथ ही, टोनर की मदद से आप मेकअप के लिए एक सॉफ्ट और बेहतरीन बेस भी तैयार कर सकते हैं। इससे स्किन पैची नजर नहीं आती है।


तीसरा स्टेप: मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल image

नेहा ने मॉइस्चराइजर को स्किन केयर का बहुत ही जरूरी हिस्सा बताया है। इससे त्वचा को मॉइस्चराइज किया जा सकता है। ये प्रोडक्ट स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है। इसके अलावा, आप त्वचा को झुर्रियों और रिंकल्स से बचाना चाहते हैं, तो मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसे में आपको नमी लॉक करने के लिए सुबह-शाम मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ड्राई स्किन की समस्या से बचा जा सकता है।



चौथा स्टेप: प्राइमर लगाना है जरूरी image

अगर आप मेकअप करते हैं, तो बेस को सॉफ्ट और फ्लॉलेस बनाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है। हालांकि, ये स्टेप उन लोगों के लिए ऑप्शनल है, जिनकी त्वचा पर मेकअप पैची और भद्दा सा नहीं दिखता है। इस तरह के लोगों के चेहरे पर मेकअप शुरुआत से ही बहुत स्मूथ और फ्लॉलेस नजर आता है।


पांचवा स्टेप: अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल image

नेहा ने बताया कि आप आंखों के नीचे आई क्रीम लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी क्रीम लगी उंगलियों को एंटी क्लॉक वाइज घुमाना है। एक्ट्रेस के मुताबिक, आप दिनभर में इस क्रीम को 2 बार लगा सकते हैं। सुबह मेकअप करने से पहले और रात में सोने से पहले लगाएं।


स्क्रब भी है जरूरी image

इसका कोई स्टेप नहीं है, आप अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा पर जमीन डेड सेल्स को हटाया जा सकता है। इससे स्किन की ताजगी और चमक दोनों ही बने रहते हैं।



(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Loving Newspoint? Download the app now