Next Story
Newszop

Weather Update: एमपी में अब 'एमएम' में नहीं 'इंच' में हो रही बारिश, 1 सितंबर तक Heavy Rain का अलर्ट है

Send Push
भोपाल: एमपी में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिलेगा। गुरुवार से इसकी शुरूआत हो गई है। अब अगले 4 दिन यानी 1 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में तूफानी और भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने दक्षिणी मप्र में भारी बारिश का अलर्ट दिया है।





मध्य प्रदेश में की राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश ने तरबतर कर रखा है। यह दौर अब अगले चार दिनों तक जारी रहेगा। बता दें कि अब बारिश मिलीमीटर के बजाए इंच में दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन में सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, मंडला, डिंडौरी, अलिराजपुर, बड़वानी, बालाघाट सहित करीब 10 जिलों में एक साथ बारिश की चेतावनी दी है। हर रोज बारिश थोड़ी-थोड़ी डायवर्ट भी होती रहेगी।



प्रदेश में तीन दिन ब्रेक लेने के बाद मानसून फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार दिन भर कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई। भोपाल में दोपहर बाद अचानक अंधेरा छाया और तेज बारिश शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ हुई इस बारिश का सिलसिला रुक-रुककर रात तक चलते रहा। वहीं, इंदौर में भी ज्यादा पानी गिरने से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी। उज्जैन में क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों पर बने मंदिर पानी में डूब गए। राज्य में रायसेन, धार, गुना, शाजापुर, दमोह, छतरपुर, मंडला, उमरिया सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।



कहां कितनी बारिश दर्ज हुई

गुरुवार दिनभर भोपाल में सुबह 8:30 से शाम के 5:30 बजे तक 11 मिली मीटर बारिश हो गई। इंदौर में पांच, रायसेन में 45, छिंदवाड़ा में 30, मंडला में 7 मिलीमीटर पानी बरस गया। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान रतलाम में 56, शिवपुरी में 26, उज्जैन में 16.6, छिंदवाड़ा में 28.2, सिवनी में 75.4 मिली मीटर पानी बरसा।



चार मौसम प्रणालियां से जोरदार बारिश मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंद्र नायक ने नवभारत Times.com को बताया कि इस समय प्रदेश में चार मौसम परिस्थितियों का प्रभाव पड़ रहा है। एक निम्न दाब का क्षेत्र भी बन रहा है, जिसका प्रभाव एक-दो दिन बाद देखने को मिल सकता है।



कुछ जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

शुक्रवार को भी प्रदेश के अनेक जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, और सिवनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी भोपाल जिला के लिए भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दोपहर बाद गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now