'सन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए फेमस एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में थे। वो बॉलीवुड एक्टर राहुल देव के भाई थे। उन्होंने टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी खूब काम किया था। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।राहुल देव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बीती रात को नई दिल्ली में उनके भाई मुकुल देव ने आखिरी सांस ली। वो अपने पीछे बेटी सिया देव को छोड़ गए हैं। 24 मई, शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा। राहुल देव का पोस्ट
विंदू दारा सिंह ने कहा- बड़े पर्दे पर खुद को नहीं पाएगा'सन ऑफ सरदार' में मुकुल के साथ काम कर चुके विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे से इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मुकुल खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। मम्मी-पापा की मौत के बाद खुद को कर लिया था अलग विंदू दारा सिंह ने कहा, 'अपने माता-पिता की मौत के बाद, मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहा था। वह घर से बाहर भी नहीं निकलता था और किसी से भी नहीं मिलता था। पिछले कुछ दिनों में उसकी तबीयत खराब हो गई थी और वह अस्पताल में था। उसके भाई और उसे जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। वह एक अद्भुत व्यक्ति था, और हम सभी उसे याद करेंगे।' मुकुल की दोस्त ने कहा- हेल्थ के बारे में कभी बात नहीं की
मुकुल की दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ एक फोटो पोस्ट की। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की। उनका व्हाट्सएप पर एक दोस्तों का ग्रुप था, जिसमें वे अक्सर बात करते थे। उन्होंने इमोशनल होकर कहा, 'मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, उम्मीद है कि वे फोन उठाएंगे।' 1996 में टीवी शो से किया था डेब्यूमुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से एक्टिंग डेब्यू किया। उन्होंने बाद में टीवी के साथ ही हिंदी के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू की 60 से अधिक फिल्मों में काम किया। 2022 में आखिरी बार स्क्रीन पर आए थे नजर उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में 'अंत द एंड' फिल्म में देखा गया था। टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल '21 सरफरोश' में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे। जबकि OTT पर 2020 में 'स्टेट ऑफ सीज: 26/11' वेब सीरीज में नजर आए थे। मुकुल की फेमस फिल्में मुकुल देव के करियर की सबसे मशहूर फिल्मों में 'किला' (1998), 'वजूद' (1998), 'कोहराम' (1999), 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' (2001), 'यमला पगला दीवाना' (2011), 'सन ऑफ सरदार' (2012), 'आर... राजकुमार' (2013) और 'जय हो' (2014) शामिल हैं। जबकि टीवी पर 'कहीं दिया जले कहीं जिया' (2001), 'कहानी घर घर की' (2003), 'प्यार जिंदगी है' (2003) जैसे शोज के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। एक्टर ने डांस रियलिटी शो 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार' (2008) में भी हिस्सा लिया था।
You may also like
IPL 2025: SRH vs KKR, मैच-68 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
BSNL की विद्या मित्रम योजना! जरूरतमंद छात्रों को मिलेगा 1 साल का फ्री फाइबर इंटरनेट, यहां पढ़े योजना की पूरी जानकारी
आतंकियों का कोई मजहब नहीं, आतंकवाद के खिलाफ सतत कार्रवाई हो : इंद्रेश कुमार
'मेड इन अमेरिका' एप्पल आईफोन की कीमत करीब 3 लाख रुपए हो सकती है : विश्लेषक
जमुई : 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' से खेती करने के लिए प्रोत्साहित हुए- किसान