वॉशिंगटन: अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ वार ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को नई AIM-120 मिसाइलें नहीं मिलने जा रही हैं। इसने एक बयान जारी करते हुए सफाई दी है कि अमेरिका, पाकिस्तान के पास जो AIM-120 मिसाइलें पहले से मौजूद हैं, उनका मेंटिनेंस करेगा, ना कि नई मिसाइलें देने वाला है। अमेरिका से ये सफाई उस वक्त आई है, जब अमेरिकी "डिपार्टमेंट ऑफ वॉर" यानि रक्षा मंत्रालय ने 30 सितंबर को एक स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल किया गया था।
इस लिस्ट के जारी होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान को अमेरिका से नई AIM-120 मिसाइलें मिलने जा रही हैं। लेकिन अब अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अनुबंध सिर्फ सस्टेनमेंट और स्पेयर पार्ट्स से संबंधित है और इसमें पाकिस्तान को कोई नई मिसाइल या तकनीकी अपग्रेड नहीं दी जा रही है।
इस लिस्ट के जारी होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान को अमेरिका से नई AIM-120 मिसाइलें मिलने जा रही हैं। लेकिन अब अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अनुबंध सिर्फ सस्टेनमेंट और स्पेयर पार्ट्स से संबंधित है और इसमें पाकिस्तान को कोई नई मिसाइल या तकनीकी अपग्रेड नहीं दी जा रही है।
US Embassy in India issues a clarification on media reports of missile sales to Pakistan. It states, "The sustainment does not include an upgrade to any of Pakistan's current capabilities." pic.twitter.com/zILlcs8QJD
— ANI (@ANI) October 10, 2025
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया