लखनऊ: राज्य सरकार ने बीते मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें अहम नाम मेरठ मंडल के कमिश्नर का है, जिनका ट्रांसफर मेरठ सेंट्रेल मार्केट बुलडोजर एक्शन के बाद हुआ है। वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी भी बदले गए है। 2016 बैच के कई अफसरों को पहली बार जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
You may also like

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

बीडा क्षेत्र में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास : मुख्यमंत्री

रानी द्विवेदी को सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति देने का निर्देश

Google Pixel 10a का डिजाइन लीक — Pixel 9a जैसा ही लुक, स्पेसिफिकेशंस भी लगभग समान! – Udaipur Kiran Hindi




