प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भानवी सिंह ने एक बार फिर ट्वीट करके सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। भानवी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। मगर, हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा। यही वह आखिरी चोट थी, जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं।
भानवी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा- यह तो सबूतों की केवल एक छोटी सी झलक मात्र है। सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। मगर, हाल ही में अक्षय प्रताप उर्फ गोपालजी ने मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे पागल कहा। यही वह आखिरी चोट थी, जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं।
राजा भैया और उनकी पत्नी भावनी सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों की शादी करीब 30 साल पहले हुई थी। भानवी सिंह काफी समय से अपने पति से अलग रही हैं।
भानवी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा- यह तो सबूतों की केवल एक छोटी सी झलक मात्र है। सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। मगर, हाल ही में अक्षय प्रताप उर्फ गोपालजी ने मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे पागल कहा। यही वह आखिरी चोट थी, जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं।
सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज़्ज़त बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा। यही वह आख़िरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूँ।
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 18, 2025
मैं इस… pic.twitter.com/6EXYFOKsT4
राजा भैया और उनकी पत्नी भावनी सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों की शादी करीब 30 साल पहले हुई थी। भानवी सिंह काफी समय से अपने पति से अलग रही हैं।
You may also like
मीन राशि वाले हो जाएं तैयार! 19 सितंबर को आ रही है खुशियों की बौछार, लेकिन ये गलती मत करना
VIDEO: Kusal Perera का सुपर शो! बॉउंड्री लाइन पर गिरते-गिरते बचाया खुद को और पकड़ लिया शानदार कैच
चयनकर्ता पद के लिए साक्षात्कार देने वालों में प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, अमय खुरासिया का नाम शामिल
भरूच में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के तहत लगाए गए स्वास्थ्य कैंप
झारखंड: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बदली कविता देवी की जिंदगी, धुआं-मुक्त मिला जीवन