इजरायल के विदेश मंत्री ने और क्या-क्या कहा
इजरायली विदेश मंत्री ने कहा-इजरायल एक क्षेत्रीय महाशक्ति और एक फलता-फूलता लोकतंत्र है। भारत एक वैश्विक महाशक्ति, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमारा लक्ष्य हमारे देशों के बीच एक दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी बनाना है। हम इसे पूरा करेंगे। इजरायल ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी भारत का खुले दिल से समर्थन किया था। दोनों ही देश आतंक से पीड़ित हैं। ऐसे मे ंदोनों ही देश आतंक पर एक राय बनाते हुए नजर आते हैं।
I thank my friend External Affairs Minister of India @DrSJaishankar for the gracious hospitality in New Delhi.
— Gideon Sa'ar | גדעון סער (@gidonsaar) November 4, 2025
We had a fruitful discussion on bilateral relations and the mutual threat of terror.
I stressed that dismantling the Hamas terror state is at the heart of the Trump… pic.twitter.com/QMC3FusRrk
अगले साल AI Impact Summit की मेजबानी करेगा भारत
वहीं, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा-सेमीकंडक्टर्स और साइबर में सहयोग का इतिहास रहा है। यह अब और अधिक प्रासंगिक हो गया है। हम अगले साल फरवरी में भारत में एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी कर रहे हैं। हम इजरायल की उपस्थिति की बहुत प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इजरायल पर किस तरह का कर्ज है#WATCH | Delhi: At the meeting with Foreign Minister Gideon Sa'ar of Israel, EAM Dr S Jaishankar says, "There is a history of cooperation in semiconductors and in cyber. That has become more relevant now. We are hosting the AI Impact Summit next year in February in India. We look… pic.twitter.com/DbP0QngACn
— ANI (@ANI) November 4, 2025
नवभारत टाइम्स की एक स्टोरी के अनुसार, दरअसल, भारत ने 100 साल पहले इजरायल के हाइफा शहर को तुर्कों से आजाद कराया था। हाइफा की लड़ाई को अब इतिहास के अंतिम महान घुड़सवार अभियानों में से एक माना जाता है। भालों और तलवारों से लैस भारतीय रेजिमेंटों ने माउंट कार्मेल की खड़ी ढलानों को पार करके ओटोमन सेनाओं को खदेड़ दिया। कठिन बाधाओं के बावजूद उन्होंने पूरे शहर को सुरक्षित कर लिया। इस वीरतापूर्ण अभियान को उसकी असाधारण बहादुरी और रणनीतिक प्रभाव के लिए याद किया जाता है।
A captivating evening of Yakshagana in Beit Aba Hushi, Haifa 🇮🇳🇮🇱
— India in Israel (@indemtel) November 4, 2025
The Indian troupe Yakshadegula showcased Karnataka's folk theatre through dance, music and drama, inspired by Indian epics.
The audience was spellbound by the performance showing the story of Abhimanyu Kalaga… pic.twitter.com/AW7BSPLa4H
बैटल ऑफ हाइफा, जिसके कर्ज से दबा है इजरायल
विकीपीडिया के अनुसार, हाइफा की लड़ाई 23 सितंबर 1918 को लड़ी गई। इस लड़ाई में राजपूताने की सेना का नेतृत्व जोधपुर रियासत के सेनापति मेजर दलपत सिंह ने किया। अंग्रेजो ने जोधपुर रियासत की सेना को हाइफा पर कब्जा करने के आदेश दिए। आदेश मिलते ही जोधपुर रियासत के सेनापति दलपत सिंह ने अपनी सेना को दुश्मन पर टूट पड़ने के लिए निर्देश दिया। यह सेना दुश्मन पर विजय प्राप्त करने के लिए बंदूकें, तोपों और मशीन गन के सामने अपने छाती अड़ाकर अपनी परंपरागत युद्ध शैली से बड़ी बहादुरी के लड़ी। इस लड़ाई में जोधपुर की सेना के करीब 900 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए। आखिरकार जीत भारतीयों को मिली, जिन्होंने हाइफा पर कब्जा कर लिया। इस तरह से हाइफा पर कब्जा जमाए 400 साल पुराने ओटोमन साम्राज्य का अंत हो गया।
हाइफा आजाद कराने में 74,000 भारतीय सैनिकों ने गंवाई थी जान
न्यूजऑन एयर की एक खबर के अनुसार, इजरायल में भारतीय राजदूत जेपी सिंह ने कहा कि यह एकमात्र ऐसा रिकॉर्डेड उदाहरण है, जहां किसी घुड़सवार सेना ने इतनी तेजी से किसी किलेबंद शहर पर कब्जा किया हो। उन्होंने बताया कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 74,000 से ज्यादा भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनमें से 4,000 से ज्यादा पश्चिम एशिया में शहीद हुए। 1918 में हाइफा को आजाद कराने वाले तत्कालीन जोधपुर, मैसूर और हैदराबाद लांसर्स के भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता को सम्मानित किया।
You may also like

सेना, सरकारी नौकरियां, कंपनियां... भारत की सवर्ण जातियां कर रहीं पूरी व्यवस्था पर कब्जा, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

Bihar Chunav 2025: ट्रक से यूपी से बिहार लाई जा रही 17 लाख रुपये की शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

'त्रिशूल' में परखे स्वदेशी ड्रोन... दिखाई सटीकता और लंबी उड़ान क्षमता, पूरे वेस्टर्न बॉर्डर पर जोरदार एक्शन

Amitabh Bachchan Deal: अमिताभ बच्चन ने बेचे अपने 2 लग्जरी फ्लैट, कमाया बंपर रिटर्न, कितने में हुई यह 'सुपर डील'?

ग्रो IPO पर नितिन कामत का मजेदार ट्वीट वायरल, बोले -'20% एप्लिकेशन हमारे यूजर्स से', साथ में बधाई भी दी




