अगली ख़बर
Newszop

कौन हैं IAS पुलकित गर्ग? चित्रकूट DM बच्चों के साथ लाइन में बैठे, किया दोपहर का भोजन, वीडियो देखा क्या

Send Push
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी के जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की इस समय खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे बच्चों के बीच बैठकर भोजन करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि डीएम क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। इसी दौरान एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां पर उन्होंने बच्चों के लिए बनने वाले मध्याह्न भोजन का जायजा लिया। इस क्रम में बच्चे जब मध्याह्न भोजन की लाइन लगाकर बैठे तो उनके बीच डीएम भी बैठ गए। उन्हें भी बच्चों को दिया जाने वाला भोजन परोसा गया। डीएम ने बच्चों के साथ भोजन किया और इसके बारे में जानकारी ली। बच्चों से बातचीत कर डीएम मध्याह्न भोजन से संतुष्ट दिखे। डीएम ने शिक्षकों को निर्देश जारी किया कि समय से विद्यालय पहुंचकर पठन-पाठन, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था बेहतर बनाए रखें। डीएम के निरीक्षण से स्कूलों में हड़कंप मच गया है।

कंपोजिट स्कूल का किया निरीक्षणडीएम पुलकित गर्ग ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कसहाई, विकास खंड कर्वी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पूजा साहू और तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और स्कूल में सफाई व्यवस्था की जांच की। स्कूल की जांच के दौरान कार्यरत 14 में से 6 शिक्षक उपस्थित पाए गए। आठ शिक्षकों के संकुल रैली में शामिल बताए गए हैं।

कंपोजिट स्कूल में मध्याह्न भोजन के मेनू के अनुसार, अरहर दाल, लौकी मिक्स और रोटी परोसी जा रही थी। इसे डीएम ने बच्चों के साथ खाकर गुणवत्ता को संतोषजनक बताया है। उन्होंने विद्यालय के शौचालयों की सफाई सुधारने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान को गांव में पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।

डीएम ने दिया बड़ा संदेशस्कूलों की जांच को डीएम ने बड़ा संदेश दिया है। पीएमश्री कंपोजिट स्कूल के निरीक्षण के क्रम में बच्चों के साथ लाइन में बैठकर डीएम ने अधिकारियों को साफ किया है कि अब देखकर नहीं चखकर बच्चों के मध्याह्न भोजन की जांच की जाए। इससे भोजन की गुणवत्ता का पता चल सकेगा। डीएम पुलकित गर्ग बच्चों के साथ बातचीत के क्रम में मुंशी प्रेमचंद पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जहां के मुंशी प्रेमचंद थे, मैं वहीं से आया है।


डीएम लगातार अपना अलग रुख दिखा रहे हैं। पहली ही जनसुनवाई के दौरान एक किसान फसल खराब होने की शिकायत लेकर पहुंचा था। डीएम ने उसके खेत पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों को मुआवजे के आदेश जारी किए।

कौन हैं पुलकित गर्ग?पुलकित गर्ग को वाराणसी विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष पद से पिछले माह चित्रकूट डीएम के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। आईएएस पुलकित गर्ग की पहचान तेजतर्रार और संवेदनशील अधिकारी के रूप में होती है। वाराणसी विकास प्राधिकरण में कार्यरत रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण शहरी विकास योजनाओं पर कार्य किया। वाराणसी के सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में बड़ी भूमिका निभाई। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले पुलकित गर्ग की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। पुलकित के पिता प्रदीप गर्ग सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

पुलकित गर्ग ने प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा को दो बार क्लीयर किया। उनका सपना आईएएस बनने का था। आईआईटी दिल्ली से उन्होंने वर्ष 2014 में सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक की परीक्षा पास की। इसके बाद अपने सपने को पूरा करने में जुट गए। महज 23 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी क्रैक करके हर किसी को चौंका दिया था। पहली बार में उन्हें 490वीं रैंक हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने फिर से यूपीएससी परीक्षा में भाग लिया। 2015 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 27 मिली।

2016 बैच के आईएएस अधिकारी पुलकित गर्ग को यूपी कैडर मिला। पुलकित गर्ग को बुलंदशहर जिले में एक साल तक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के तौर तैनाती मिली। इसके बाद उन्हें बागपत में कार्यकार मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया। इसके बाद उन्होंने कई जिलों में काम किया। वे पूर्व में चित्रकूट नगर निगम में नगर आयुक्त पद कार्यरत थे। अभी वे वाराणसी से ट्रांसफर होकर झांसी पहुंचे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें