सोशल मीडिया पर इस समय बस ऐश्वर्या राय के ही चर्चे हो रहे हैं। और, भला हो भी क्यों न, जब से हसीना की कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट से तस्वीरें सामने आई हैं, हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया है। हसीना का साड़ी में लुक इतना खूबसूरत है कि किसी की उनसे नजरें ही नहीं हटी और सारे सितारों को भुला अब बस उनकी ही सुंदरता के गुणगान हो रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, 862 करोड़ रुपये की मालकिन ऐश देश की सबसे रईस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जिनके लुक्स में भी अमीरी साफ नजर आती है। अब कान्स में ही सब हसीना की साड़ी और सिंदूर लगाकर सुहागन वाले अंदाज पर लट्टू हो गए, लेकिन उनके 500 कैरेट के रूबी और हीरे के गहनों ने इसे शाही लुक दिया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @manishmalhotra05) पहले जानिए क्या पहना था ऐश ने?ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की बनरासी साड़ी पहनी और 21 मई को कान्स में धमाकेदार एंट्री ली। आइवरी, रोज गोल्ड और सिल्वर टच वाली हाथ से बुनी इस कड़वा बनारसी साड़ी पर असली चांदी से कढ़ाई की गई, तो साथ में उन्होंने शीयर टिशू दुपट्टा कैरी किया। जिस पर असली सोने और चांदी से जरदोजी वर्क हुआ। लेकिन, यहां उनकी साड़ी से ज्यादा, तो सिंदूर लगाने वाला अंदाज लाइमलाइट बटोर ले गया। जूलरी ने बनाया लुक को रॉयलहालांकि, जैसी ही नजरें उनके गहनों पर गईं, तो सब देखते रह गए। उन्होंने लुक को रॉयल बनाने के लिए इसमें कई एलिमेंट्स ऐड किए। जहां उन्होंने साड़ी की तरह ही मनीष मल्होत्रा के जूलरी लेबल से हाई ज्वेलरी वियर की। जिसे पहन हसीना की ब्यूटी एन्हांस हो गई। उन्होंने 500 कैरेट के मोजाम्बिक रूबी और 18 कैरेट गोल्ड अनकट डायमंड पहने। जिन्होंने असली चांदी से सजी बनारसी साड़ी लुक को क्लासी और रीगल बना दिया।
पांच लेयर वाले हार के साथ पहना चोकरऐश्वर्या ने पांच लेयर वाला रूबी नेकलेस पहना है, तो साथ में दो लेयर वाला अनकट डायमंड नेकपीस भी पेयर किया। जिसे उन्होंने रूबी और हीरों से जड़े स्टेटमेंट चोकर सेट के साथ कैरी करके और भी क्लासी बना दिया। जिससे उनका लुक बेहद खूबसूरत बना, तो उनके गहनों ने फ्रंट नेक एरिया को पूरा कवर करके साड़ी की ब्यूटी बढ़ा दी। रिंग्स भी हैं बेहद क्लासीअब जब गले में इतने खूबसूरत नेकपीस हैं, तो ऐश अपनी बाकी जूलरी में कैसे कोई कसर रहने देतीं। तभी तो उन्होंने मैचिंग रूबी और डायमंड स्टडेड रिंग्स दोनों हाथों में वियर की। फ्लोरल रिंग के सेंटर में डायमंड हैं, तो स्क्वायर शेप रिंग में भी हीरों से स्क्वायर शेप में दो बॉक्स बनाए गए। अब भले ही हसीना के गहनों की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन उन्हें देखकर ही पता चलता है कि वह काफी महंगे होंगे। जिसमें ऐश्वर्या की महारानी वाली देसी अदा दिल लूट गई।
-121332931.jpg)
You may also like
चरमपंथ के ख़िलाफ़ संदेश लेकर विदेश जा रहे दल में शामिल ओवैसी ने क्या कहा?
Sports News- टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने बनाए सबसे तेज 13000 रन, जानिए इनके बारे में
Weather update: राजस्थान में नौतपा से पहले ही तपी धरती, तापमान पहुंचा 48 डिग्री पर, तीव्र हीटवेव का अलर्ट किया गया जारी
Dearness Allowance: भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों एवं पेंशनरों को किया खुश, अब उठा लिया है ये बड़ा कदम
Jyotish Tips- यदि इस तरह दिखें आपको काला कुत्ता, तो खुश हैं शनिदेव