पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनेर विधानसभा सीट से उम्मीदवार भाई वीरेंद्र के खिलाफ मतदान ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भाई वीरेंद्र पर लगा मतदान में लगे सुरक्षाकर्मी को धमकाने का आरोप
दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजद नेता पर गुरुवार को उस समय दुर्व्यवहार करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगा, जब एक सुरक्षा कर्मी एक वृद्ध महिला मतदाता की उनका मतदान केंद्र खोजने में सहायता कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘मनेर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने सुरक्षा कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।’
भाई वीरेंद्र पर दर्ज कराई गई FIR
एसडीपीओ के अनुसार, संबंधित सुरक्षा कर्मी की लिखित शिकायत के आधार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी को धमकाने के आरोप में राजद नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाई वीरेंद्र इस सीट से पुनः निर्वाचित होने की कोशिश कर रहे हैं।
पहले भी दे चुके हैं धमकी
इससे पहले एक पंचायत सचिव को भाई वीरेंद्र ने जूते मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पंचायत सचिव ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। अब ताजा मामले के बाद भाई वीरेंद्र बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में अब तक का सर्वाधिक लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भाषा के इनपुट के साथ
भाई वीरेंद्र पर लगा मतदान में लगे सुरक्षाकर्मी को धमकाने का आरोप
दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजद नेता पर गुरुवार को उस समय दुर्व्यवहार करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगा, जब एक सुरक्षा कर्मी एक वृद्ध महिला मतदाता की उनका मतदान केंद्र खोजने में सहायता कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘मनेर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने सुरक्षा कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।’
भाई वीरेंद्र पर दर्ज कराई गई FIR
एसडीपीओ के अनुसार, संबंधित सुरक्षा कर्मी की लिखित शिकायत के आधार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी को धमकाने के आरोप में राजद नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाई वीरेंद्र इस सीट से पुनः निर्वाचित होने की कोशिश कर रहे हैं।
पहले भी दे चुके हैं धमकी
इससे पहले एक पंचायत सचिव को भाई वीरेंद्र ने जूते मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पंचायत सचिव ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। अब ताजा मामले के बाद भाई वीरेंद्र बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में अब तक का सर्वाधिक लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भाषा के इनपुट के साथ
You may also like

What Is Atal Canteen Scheme Of Delhi In Hindi: क्या है अटल कैंटीन और यहां कितने में मिलेगा भोजन?, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस तारीख से शुरू करेगी योजना

400 कैमरे खंगाले, 500 गाड़ियों पर नजर, नोएडा में सिर कटी लाश का फिर भी नहीं लगा सुराग, 7 टीमें और लगीं

क्या है AMSS सिस्टम, कैसे करता है काम? जाने किन तकनीकी खराबियों से हजारों उड़ानें हुईं देरी का शिकार?

सीज वाहनों के लिए बनेगा नया यार्ड, परिवहन विभाग को मिलेगी बड़ी राहत

एसएसबी के साथ जिला पुलिस की भारत नेपाल सीमा क्षेत्र की संयुक्त रात्रि गश्ती




