साउथ में वहां के फिल्म स्टार्स को भगवान मानकर पूजा जाता है। फैंस उनकी फिल्में रिलीज होने पर कभी पोस्टरों पर मालाएं चढ़ाते हैं तो कभी आदमकद कटआउट को दूध से नहलाते हैं। साउथ स्टार्स के लिए वहां के फैंस की दिवानगी जुनून के हद तक होती है। हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी होते हैं जो अपने फेवरेट स्टार के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। तमिल स्टार अजीत के साथ तो ऐसा हुआ था कि एक सनकी फैन ने एक्टर का हाथ ही ब्लेड से काट दिया था। खून बहने लगा था।
हाल ही 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में अजीत ने फैंस से मिलने और इस दौरान स्टार्स के लिए खतरं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जब एक फैन ने उनसे मुलाकात के दौरान उनकी हथेली पर ब्लेड चला दिया। घटना साल 2005 की है।
फैन ने भीड़ के बीच ब्लेड से काट दिया था अजीत का हाथ, बताई घटना
अजीत ने बताया, 'बहुत सारे फैंस होते हैं जो आपको छूना चाहते हैं। यह 2005 में हुआ था। ऐसा अकसर होता है। बहुत से लोग अपनी बाहें फैलाए हुए हैं। तो मैं हाथ मिलाता हूं, कार में बैठता हूं और मुझसे खून बह रहा है। तभी मुझे एहसास होता है कि मुझे कट लग गया है। यह आउटडोर शूटिंग के दौरान की बात है। हम एक होटल में ठहरे थे, और वहां हर दिन भीड़ जमा हो रही थी। होटल के मालिक ने अनुरोध किया कि अजीत, हम चाहते हैं कि जब भी आप शूटिंग के लिए जा रहे हों या वापस आ रहे हों, क्या आप कुछ समय निकाल सकते हैं? हमें भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। क्या आप उन्हें हाथ हिलाकर कुछ तस्वीरें ले सकते हैं?'
लोग बांहें फैलाए हुए थे, हाथ मिलाया फिर देखा खून बह रहा है
अजीत ने बताया कि वह फैंस को हमेशा ही तरजीह देते हैं, लेकिन अकसर उनसे मिलते समय वह असहज या खतरनाक स्थिति में पहुंच जाते हैं। अजीत ने ब्लेड वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'एक दिन बहुत से लोग मुझसे हाथ मिलाने और उन्हें छूने के लिए अपनी बाहें फैला रहे थे। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, काफी हंगामा मच गया। एक सुरक्षाकर्मी ने 18 या 19 साल के एक लड़के को पकड़ लिया। उसने एक ब्लेड को आधा तोड़कर हाथों के बीच दबा रखा था। किसी ने देखा और उसका हाथ पकड़ लिया। वह लड़का अपने होश में नहीं था। हमें नहीं पता था कि उसने शराब पी रखी थी या कुछ और। वह हिस्टीरिया में था।'
अजीत कुमार की फिल्में, नई फिल्म के इंतजार में फैंस
अजीत ने कहा कि कई बार यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि असली फैंस कौन हैं और कौन से वो लोग हैं, जिनसे खतरा हो सकता है। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अजीत इस साल 'विदमुयार्ची' और 'गुड बैड अग्ली' में नजर आए थे। एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने रेसिंग के पैशन पर भी फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अभी अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है।
हाल ही 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में अजीत ने फैंस से मिलने और इस दौरान स्टार्स के लिए खतरं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जब एक फैन ने उनसे मुलाकात के दौरान उनकी हथेली पर ब्लेड चला दिया। घटना साल 2005 की है।
फैन ने भीड़ के बीच ब्लेड से काट दिया था अजीत का हाथ, बताई घटना
अजीत ने बताया, 'बहुत सारे फैंस होते हैं जो आपको छूना चाहते हैं। यह 2005 में हुआ था। ऐसा अकसर होता है। बहुत से लोग अपनी बाहें फैलाए हुए हैं। तो मैं हाथ मिलाता हूं, कार में बैठता हूं और मुझसे खून बह रहा है। तभी मुझे एहसास होता है कि मुझे कट लग गया है। यह आउटडोर शूटिंग के दौरान की बात है। हम एक होटल में ठहरे थे, और वहां हर दिन भीड़ जमा हो रही थी। होटल के मालिक ने अनुरोध किया कि अजीत, हम चाहते हैं कि जब भी आप शूटिंग के लिए जा रहे हों या वापस आ रहे हों, क्या आप कुछ समय निकाल सकते हैं? हमें भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। क्या आप उन्हें हाथ हिलाकर कुछ तस्वीरें ले सकते हैं?'
लोग बांहें फैलाए हुए थे, हाथ मिलाया फिर देखा खून बह रहा है
अजीत ने बताया कि वह फैंस को हमेशा ही तरजीह देते हैं, लेकिन अकसर उनसे मिलते समय वह असहज या खतरनाक स्थिति में पहुंच जाते हैं। अजीत ने ब्लेड वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'एक दिन बहुत से लोग मुझसे हाथ मिलाने और उन्हें छूने के लिए अपनी बाहें फैला रहे थे। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, काफी हंगामा मच गया। एक सुरक्षाकर्मी ने 18 या 19 साल के एक लड़के को पकड़ लिया। उसने एक ब्लेड को आधा तोड़कर हाथों के बीच दबा रखा था। किसी ने देखा और उसका हाथ पकड़ लिया। वह लड़का अपने होश में नहीं था। हमें नहीं पता था कि उसने शराब पी रखी थी या कुछ और। वह हिस्टीरिया में था।'
अजीत कुमार की फिल्में, नई फिल्म के इंतजार में फैंस
अजीत ने कहा कि कई बार यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि असली फैंस कौन हैं और कौन से वो लोग हैं, जिनसे खतरा हो सकता है। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अजीत इस साल 'विदमुयार्ची' और 'गुड बैड अग्ली' में नजर आए थे। एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने रेसिंग के पैशन पर भी फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अभी अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है।
You may also like

अमेरिका की वजह से बांग्लादेश खरीद रहा चीनी SY-400 बैलिस्टिक मिसाइल, बाइडेन-कमला हैरिस की साजिश का दिख रहा असर

BSF Vacancy 2025: बंद होने वाले हैं बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन, 10वीं पास को ₹69100 तक मिलेगी सैलरी

260 रुपये चोरी मामले में टकसाल कर्मचारी को राहत नहीं, कोर्ट ने कहा- इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर

3 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फैमिली बिजनेस बन गया है...राहुल, प्रियंका का नाम लेकर थरूर का परिवारवाद पर सीधा हमला




