अगली ख़बर
Newszop

सतीश शाह को याद कर बस ये 2 शब्द बोलीं पत्नी और चली गई याददाश्त, अनुपम खेर ने शेयर किया दिल कचोटने वाला वीडियो

Send Push
एक्टर अनुपम खेर हाल ही सतीश शाह के घर पहुंचे और उनकी बीमार पत्नी मधु शाह से मिले, जो अल्जाइमर्स से पीड़ित हैं। सतीश शाह का 25 अक्टूबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। परिवार में सिर्फ पत्नी हैं। उनकी कोई औलाद नहीं थी। अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया है कि उन्हें देखकर सतीश शाह की पत्नी ने क्या कहा और पति को याद कर क्या बोलीं। लेकिन दिल तब छलनी हो गया, जब सतीश शाह के लिए दो शब्द बोलने के बाद पत्नी मधु की याददाश्त चली गई।

अनुपम खेर ने बताया कि मधु शाह का अल्जाइमर्स शुरुआती स्टेज में है। उनकी याददाश्त आती-जाती रहती है। कुछ चीजें याद आती हैं तो कभी भूल जाती हैं। मधु शाह की हालत अभी कैसी है, इसकी बानगी अनुपम खेर ने कुछ छोटे वीडियो क्लिप्स में दिखाई, जो उन्होंने मधु की परमिशन से रिकॉर्ड किए थे।

अनुपम खेर बोले- वो एक घंटा जो मैंने सतीश के घर गुजारा...
अनुपम खेर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'स्विट्जरलैंड से आने के बाद मैं सतीश शाह की वाइफ मधु से मिलने गया। मन में उदासी भी थी और एक अजीब सी घबराहट भी। मधु early stages of Alzheimer से गुजर रही हैं। नहीं जानता था कि उसे कब क्या याद आएगा? सतीश की बात करूं या कुछ और कहूं... अपने आंसू रोकने की पूरी कोशिश कर रहा था। समझ में नहीं आ रहा था कि आंखो में ज्यादा आंसू केवल सतीश के जाने के है या मधु की याददाश्त जाने के भी। वो एक घंटा जो मैंने सतीश के घर गुजारा, वो बहुत ही उदासी से भरा था। पर मैंने मधु से एक वादा किया कि मैं उसे लगातार मिलने आता रहूंगा। और मैं शायद कुछ कर भी तो नहीं सकता।'



अनुपम खेर बोले- मधु ने मुझे पहचाना और फिर याददाश्त चली गई
शेयर किए गए वीडियो में अनुपम खेर बोले, 'मधु ने मुझे पहचान लिया और कहा कि आने के लिए थैंक यू और फिर उनकी याददाश्त चली गई। वो फेजेस में याद आता है। फिर मैंने पूछा कि कैसी हो? मैं उस टॉपिक पर बात नहीं करना चाह रहा था। समझ नहीं आ रहा था कि अगर बात करूं तो फिर कैसे करूं। पता नहीं वो उनकी मेमोरी को ट्रिगर करेगा या क्या होगा।'


सतीश शाह को याद कर बस ये दो शब्द बोलीं और फिर याददाश्त गायब
अनुपम खेर ने आगे बताया, 'फिर मधु ने कहा कि हां, किरण आती है और मुझसे मिलती है। और फिर कुछ सेकेंड के बाद वो बोलीं- चला गया। यह कहते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए...और फिर दोबारा उनकी याददाश्त धूमिल हो गई।'

मधु की हालत देख घर से बाहर निकलकर रो पड़े अनुपम खेर
अनुपम खेर ने बताया कि वह मधु की हालत देखकर बड़ी मुश्किल से आंसुओं पर काबू रख सके, लेकिन जब उनके घर से बाहर निकले तो खूब रोए। अनुपम खेर ने फिर कहा कि उन्होंने मधु से वादा किया है कि जितना रेगुलर हो सकेगा, वह उनसे मिलने आएंगे। अनुपम खेर के इस वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने एक्टर से दोस्त सतीश की पत्नी का ध्यान रखने की अपील की और कहा कि वो उनसे मिलने जाते रहें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें