दरअसल गार्डनिंग टिप्स शेयर करने वाले एक्सपर्ट मयूर मंडराह ने फूल लाने के लिए 5 जरूरी काम बताएं हैं। जिनमें 5वां सबसे जरूरी है और पहले वाले से आपको सफेद टुकड़े का कमाल देखने को मिलेगा। अब बारिश में पौधा पूरी तरह से बर्बाद हो जाए, उससे पहले गार्डनिंग एक्सपर्ट की टिप्स को फॉलो कर लीजिए।
फर्टिलाइजर का इस्तेमाल
जिस सफेद टुकड़े की बात यहां हो रही है असर में वो फिटकरी का टुकड़ा है। दरअसल बारिश में मिट्टी एसिडिक हो जाती है और फिटकरी मिट्टी के पीएच को बैलेंस करती है। आप महीने में एक बार फिटकरी को पानी में घोलकर डाल सकते हैं। इसके बाद हर 15 दिन में गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट जरूर डालें। इससे पौधों को जरूरी पोषण तत्व मिलेंगे।
पानी का सही मात्रा

बारिश के मौसम में मिट्टी में नमी बनी रहती है, इसलिए पौधों को ज्यादा पानी ना दें। क्योंकि ओवरवाटरिंग से पौधे की जड़े लगने लगती है और धीरे-धीरे वह बर्बाद हो जाता है। तो जब मिट्टी सूखी दिखे तभी पानी दें। और, अगर गमले में बारिश का पानी जमा हो रहा है तो उसे खाली कर दें। ताकि मिट्टी तक हवा और रोशनी दोनों ही पहुंच सकें।
पौधे को सहारा दें
अपराजिता की बेल को सीधा रखने के लिए उसे सहाना देना जरूरी होता है। सहारा देने से पौधे के हर हिस्से को हवा और धूप मिलती है, जिससे उसकी ग्रोथ अच्छी होती है। आप पौधे को सहारा देने के लिए लड़की या तार का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो गमले में एक मॉस स्टिक लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
फलियां हटाना जरूरी
अपराजिता के पौधे पर जब फूल आते हैं तो उसके बाद फलियां भी आती हैं। अगर आप फलियों को हटा देते हैं तो पौधे की सारी ऊर्जा फूल बनाने में लग जाती है। ऐसे में अपराजिता के नीले फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए अब भी आपको पौधे पर फलिया दिखें तो उन्हें तुरंत हटा दें। चाहें तो सूख रही पत्तियों की छटाईं भी कर सकते हैं।
गार्डनिंग एक्सपर्ट की जरूरी टिप्स
धूप की कमी को करें पूरा

अपराजिता के फूलों को खिलने के लिए 4 से 5 घंटे की सूरज की रोशनी की जरूरत है। लेकिन बारिश की वजह से शहर में धूप नहीं निकल रही है तो इसका भी एक रास्ता है। आप सीवीड फर्टिलाइजर को पानी में मिलाकर डाल सकते हैं। दरअसल ये फर्टिलाइजर सुमद्री घास को पीसकर बनाई जाती है जिसे बहुत सारी धूप मिलती है और वह सारा न्यूट्रिशन सोख लेती है। तो इस तरह से बारिश में भी आप अपराजिता के गमले को फूलों से भर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
Stock to watch : BHEL, टाटा मोटर्स, वेदांता सहित ये स्टॉक सोमवार के बाज़ार में चर्चा में रहेंगे
कार खरीदने का शानदार मौका! Skoda Kodiaq हुई 6 लाख तक सस्ती, Kushaq और Slavia पर भी बंपर ऑफर
जन्मदिन विशेष : ध्यानचंद के छोटे भाई रूप सिंह, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में देश को दिलाया गोल्ड
India-US Tension: अमेरिका का जादू खत्म... भारत से टेंशन के बीच 23 साल में पहली बार हुआ ऐसा, यह किस संकट की आहट?
Lalbaugcha Raja Visarjan: बड़ी खबर! लालबागचा राजा का विसर्जन कुछ घंटे और टला, अब चंद्रग्रहण से पहले होगी बप्पा की विदाई