रोहतक: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा पुलिस ने प्रदेशभर में सुरक्षा जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात रोहतक पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब शहर में रूटीन चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक टैक्सी से एक करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस ने कार में सवार चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के जलेबी चौक फ्लाईओवर के नीचे बने नाके पर की गई। थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद पुलिस ने जिले में कई जगह नाके लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू की थी। रात करीब साढ़े नौ बजे झज्जर की तरफ से आ रही एक टैक्सी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
नोटों की गड्डियां मिली
पुलिस के अनुसार, जब कार नाके के पास पहुंची तो उसमें बैठे लोगों के हावभाव संदिग्ध लगे। चालक कुछ घबराया हुआ दिखाई दे रहा था और जल्दी निकलने की कोशिश कर रहा था। शक होने पर पुलिस ने कार को रोककर जांच की। शुरुआत में गाड़ी के अंदर कुछ खास नहीं मिला, लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने यात्रियों के बैग चेक किए तो सभी के होश उड़ गए। बैग खोलते ही अंदर से 500 रुपये के नोटों की गड्डियां बाहर गिर पड़ीं। इसके अलावा 100 और 200 के नोटों की कुछ गड्डियां भी मिलीं।
चारों युवकों को हिरासत में लिया
पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले रवि, सुनील, परमोद और रोहतक निवासी अमित को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सभी को थाना शिवाजी कॉलोनी ले जाया गया, जहां पुलिस ने नकदी की गिनती की। गिनती पूरी होने पर कुल राशि एक करोड़ रुपए निकली। पुलिस ने जब चारों युवकों से नकदी के बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि पैसा कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि बरामद रकम को सरकारी कोष में जमा करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। आयकर अधिकारी बुधवार सुबह थाने पहुंचे और चारों युवकों से पैसे के स्रोत और संभावित लेनदेन को लेकर पूछताछ की।
नोटों की गड्डियां मिली
पुलिस के अनुसार, जब कार नाके के पास पहुंची तो उसमें बैठे लोगों के हावभाव संदिग्ध लगे। चालक कुछ घबराया हुआ दिखाई दे रहा था और जल्दी निकलने की कोशिश कर रहा था। शक होने पर पुलिस ने कार को रोककर जांच की। शुरुआत में गाड़ी के अंदर कुछ खास नहीं मिला, लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने यात्रियों के बैग चेक किए तो सभी के होश उड़ गए। बैग खोलते ही अंदर से 500 रुपये के नोटों की गड्डियां बाहर गिर पड़ीं। इसके अलावा 100 और 200 के नोटों की कुछ गड्डियां भी मिलीं।
चारों युवकों को हिरासत में लिया
पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले रवि, सुनील, परमोद और रोहतक निवासी अमित को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सभी को थाना शिवाजी कॉलोनी ले जाया गया, जहां पुलिस ने नकदी की गिनती की। गिनती पूरी होने पर कुल राशि एक करोड़ रुपए निकली। पुलिस ने जब चारों युवकों से नकदी के बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि पैसा कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि बरामद रकम को सरकारी कोष में जमा करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। आयकर अधिकारी बुधवार सुबह थाने पहुंचे और चारों युवकों से पैसे के स्रोत और संभावित लेनदेन को लेकर पूछताछ की।
You may also like

जैश ए मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति! गिरफ्तार हुए 12 आतंकियों में से 6 डॉक्टर... क्या हैं मायने

Bank New Domain: बैंक की नकली वेबसाइट पकड़ना होगा आसान, '.bank.in' हो गया नया डोमेन, RBI ने क्यों दिया था निर्देश?

दिल्ली से रायपुर जा रहे कंट्रेनर पर हाईवे के दबंगों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, चाय पीने के विवाद के बाद बदमाशों ने 14 राउंड गोलयां चलाईं

Bihar: कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और प्रियंका के मोबाइल फोन हैक करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार, संगठित रैकेट का खुलासा

विश्व निमोनिया दिवस : नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक




