अगली ख़बर
Newszop

Box Office: बस 3 दिन और... 'कांतारा चैप्टर 1' बनाएगी दो नए रिकॉर्ड, 14वें दिन 'सनी संस्कारी...' को लगा झटका

Send Push
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्‍टर 1' अगले दो-तीन दिनों देश में 500 करोड़ क्‍लब में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। यही नहीं, सब ठीक रहा तो यह सनी देओल की 'गदर 2' और रजनीकांत की '2.0' को पछाड़ते हुए वर्ल्‍डवाइड 700 करोड़ क्‍लब की मेंबर भी बन जाएगी। लेकिन रिलीज के 14वें दिन बॉक्‍स ऑफिस पर इस माइथोलॉजिकल एक्‍शन-थ्र‍िलर को झटका लगा है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कमाई में -25% से अध‍िक की ग‍िरावट दर्ज की गई है। यकीनन यह 1000 करोड़ क्‍लब का सपना देख रही इस फिल्‍म के लिए अच्‍छी खबर नहीं है, क्‍योंकि आगे दिवाली के कारण दर्शकों की त्‍योहार में व्‍यस्‍तता बढ़ेगी, जिसका सीधा असर सिनेमाघरों में खाली कुर्सियों के रूप में देखने को मिलेगा। जबकि दिवाली के अगले ही दिन हिंदी में दो नई रिलीज के कारण भी 'कांतारा चैप्‍टर 1' को नुकसान उठाना पड़ सकता है। जहां तक वरुण धवन और जान्‍हवी कपूर की 'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' की बात है तो पहले से ही सुस्‍त चाल में चल रही यह फिल्‍म 14वें दिन क‍िसी तरह करोड़ में कमाई कर पाई है।



'कांतारा चैप्‍टर 1' और 'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी', ये दोनों ही फिल्‍में 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। तब से लेकर अब तक, बॉक्‍स ऑफिस पर इनके सामने कोई दूसरी बड़ी फिल्‍म नहीं थी। लेकिन मंगलवार, 21 नवंबर को आयुष्‍मान खुराना और रश्‍म‍िका मंदाना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवान‍ियत' रिलीज हो रही हैं। इस कारण जहां पिछली दोनों फिल्‍मों के शोज कम हो जाएंगे, वहीं हिंदी डब वर्जन से सबसे अध‍िक कमाई कर रही 'कांतार चैप्‍टर 1' को कम से कम 'थामा' से कंपीटिशन जरूर मिलेगा।



image



'कांतारा चैप्‍टर 1' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 14



sacnilk के मुताबिक, राइटर-डायरेक्‍टर और एक्‍टर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्‍टर 1' ने बुधवार को देश में सभी भाषाओं को मिलाकर 10.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें सबसे अध‍िक 4.00 करोड़ की कमाई हिंदी डब वर्जन से हुई है। जबकि मूल भाषा कन्‍नड़ से 3.35 करोड़, तेलुगू से 1.10 करोड़, तमिल से 1.25 करोड़ और मलयालम से 80 लाख रुपये की कमाई हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने देश में 14.15 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। 'कांतारा चैप्‍टर 1' ने 14 दिनों में देश में सभी भाषाओं को मिलाकर 476.40 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें सबसे अध‍िक 159.50 करोड़ का नेट कलेक्‍शन ह‍िंदी डब वर्जन से हुआ है। जबक‍ि मूल भाषा कन्‍नड़ से 149.95 करोड़ की कमाई हुई है।



'कांतारा चैप्‍टर 1' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन



'कांतारा चैप्‍टर 1' का बजट 125 करोड़ रुपये है। देश में जहां 500 करोड़ क्‍लब में एंट्री लेने से अब महज 23.60 करोड़ दूर है, वहीं वर्ल्‍डवाइड यह 700 करोड़ क्‍लब की दहलीज पर खड़ी है। 14 दिनों में ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया और रुक्‍म‍िणी वसंत की इस फिल्‍म ने विदेशी बाजार में 101.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है। जबकि देश और विदेश मिलाकर 14 दिनों में कुल 670.00 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है।



क्‍या 'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'कांतारा चैप्‍टर 1'?



साल 2025 में अब तक की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म विक्‍की कौशल की 'छावा' है, जिसने देश में 601.54 करोड़ का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। 'कांतारा चैप्‍टर 1' फिलहाल इस आंकड़े से कोसों दूर है। हां, वर्ल्‍डवाइड 700 करोड़ क्‍लब में एंट्री करते ही यह 'गदर 2' की 686 करोड़ और रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0' की 691 करोड़ की वर्ल्‍डवाइड कमाई को जरूर पीछे छोड़ देगी।



image



'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन



दूसरी ओर, शशांक खेतान के डायरेक्‍शन में बनी 'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' अब ठंडे बस्‍ते में जाती दिख रही है। बुधवार को इसने देश में 1.00 करोड़ रुपये का बिजनस किया है, जिसके बाद फिल्‍म की कुल कमाई अब 54.10 करोड़ रुपये हो चुकी है। एक दिन पहले इसने 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वरुण धवन, जान्‍हवी कपूर, सान्‍या मल्‍होत्रा और रोहित सराफ की इस फिल्‍म के पास इस वीकेंड तक कमाई करने का मौका है, क्‍योंकि मंगलवार को दोनों नई रिलीज का सबसे ज्यादा असर इसी रोमांटिक कॉमेडी पर पड़ने वाला है।



'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन



'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' 80 करोड़ के बजट में बनी है। देश में अब इस फिल्‍म का लागत वसूल पाना नामुमकिन है। जहां तक ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई की बात है, तो 'सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी' ने 14 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 84.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इसमें से व‍िदेशों में 20 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें