सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. सतलुज का जल प्रवाह 75 प्रतिशत घटा, बड़ा खुलासाभारत और पाकिस्तान के बीच नदियों का बंटवारा करने वाला सिंधु जल समझौता हालिया दिनों में चर्चा में है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु संधि को निलंबित करते हुए पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की बात कही है। पाकिस्तान ने पानी रोकने पर भारत को युद्ध की धमकी दे डाली है। खबर विस्तार से 2. दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी का रेड अलर्टराजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश आने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी मौसम का तूफानी खेल देखने को मिल सकता है। खबर विस्तार से
3. बांग्लादेश में सियासी हलचल के बीच सेना का 'एक्शन', अंधाधुंध गिरफ्तारियां बांग्लादेश में सेना ने अंधाधुंध गिरफ्तारियों और सख्ती का नया दौर शुरू किया है। सेना ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कार्रवाई करने की बात कही है। सेना ने पुलिस की मदद से पूरे देश में 10,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पिछले एक महीने में ही 2,188 लोगों को पकड़ा गया है। सेना पूरे देश में सड़कों पर गश्त कर रही है और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इससे हिरासत में लिए जा रहे लोगों की संख्या अचानक बढ़ी है। सेना के जवान APC यानी बख्तरबंद गाड़ियों और जीपों में सड़कों पर घूम-घूम कर निगरानी रख रहे हैं। खबर विस्तार से 4. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे मोहम्मद यूनुसमोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे। उनके मंत्रिमंडल के एक सलाहकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। दो दिन पहले यूनुस के एक प्रमुख सहयोगी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। अब उन्होंने इसे पूरी तरह से नकार दिया है। शनिवार को सलाहकार परिषद की एक गैर-निर्धारित बैठक के बाद योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने कहा कि यूनुस ने यह नहीं कहा था कि वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा था कि हमें सौंपे गए काम और जिम्मेदारियों को पूरा करने में कई बाधाएं आ रही हैं, लेकिन हम उन पर काबू पाने की कोशिश रहे हैं। खबर विस्तार से
5. कप्तानी या कांटों का ताज... गिल का इंतजार कर रहीं 5 चुनौतियांशुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। बीसीसीआई ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। यहा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसका ऐलान किया। गिल की पहली चुनौती इंग्लैंड दौरा है। भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड जाना है। 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। हम आपको 5 चुनौतियों के बारे में बताते हैं, जो शुभमन गिल के सामने रहने वाली है। खबर विस्तार से
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच 'वुहान लीक' थ्योरी पर सामने आई नई रिसर्च 2. बलूच नेता तारा चंद की पीएम मोदी को चिट्ठी, लड़ाई में मांगा साथ 3. रूस और यूक्रेन में सैकड़ों युद्ध बंदियों की अदला-बदली 4. अफगानिस्तान में एक हफ्ते के भीतर चौथा भूकंप 5. कश्मीर के स्कूल में बच्चों से राहुल गांधी ने की 'दिल की बात'
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. इमरान खान ने शहबाज को दिखाई 'औकात', मुनीर को दिया खास ऑफर 2. हांगकांग में हड़कंप मचाने वाली कोरोना की लहर कितनी खतरनाक 3. राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी की अपील, बैठक की 10 बड़ी बातें 4. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने खास कविता और म्यूजिक से दिया कड़ा संदेश 5. पाकिस्तान का पानी रोकना सही कदम है? भारत सरकार ने सब बताया
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।

You may also like
आईपीएल: फिर से चर्चा में आया ये बल्लेबाज़, फ़िफ़्टी लगा कर पंजाब को हराया
एक किसान हर रोज़ अपने खेत में सांप के लिए दूध रख देता था, सुबह को उसे कटोरे के नीचे एक सोने का सिक्का मिलता, एक दिन किसान के बेटे ने……
Bank Holidays in June 2025: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक! छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर ही निपटाएं अपने जरूरी काम
क्या बांग्लादेश में जल्द होंगे चुनाव? अंतरिम सरकार ने बैठक कर दिए संकेत
महाराष्ट्र में कोरोना की वापसी: दो दिन में 93 नए केस, एक्टिव मरीज 166, मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित