गुरुग्राम   : प्रताप नगर स्थित मेहंदी पार्क एरिया में रविवार सुबह 8 माह के मासूम डॉगी पिल्लू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीन युवकों ने सो रहे डॉगी पर पत्थर, लोहे की पाइप और सरिए से हमला किया। इस दौरान चौथा युवक घटना का वीडियो बना रहा था। डॉगी के मरने तक वो उस पर वार करते रहे। इतना ही नहीं आरोपी युवक डॉगी के शव को चादर में लपेटकर अनपने साथ ले गए। आरोपी युवक बिना नंबर की कार और नंबर प्लेट लगी बाइक से आए थे। बाइक का नंबर देखकर स्थानीय लोगों ने न्यू थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कि तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   
   
   
सीसीटीवी में नजर आए हत्यारे
स्थानीय लोगों ने बताया कि मेहंदी पार्क एरिया में पिल्लू पांच अन्य डॉगी के साथ रहता था। एरिया में रहने वाले कुछ डॉग लवर्स इन्हें खाना पानी देते हैं। हालांकि कुछ लोग इन्हें नापसंद भी करते हैं। पिल्लू एक पैर से लंगड़ाकर चलता था। आने जाने वालों को कभी तंग नहीं करता था। रविवार सुबह लोग घरों में सो रहे थे, इसी दौरान दो युवक बाइक पर और दो युवक नंबर की कार से आए। पार्क के पास पिल्लू उन युवकों को सोता दिखाई दिया तो योजनाबद्ध तरीके से एक युवक बड़ा पत्थर उठाकर पार्क की बाउंडरी पर चढ़ गया। दूसरा युवक हाथ में सरिया लिए और तीसरा युवक हाथ में लोहे का पाइप लिए सीसीटीवी में नजर आया।
     
   
पिल्लू पर फेंका बड़ा पत्थर
तीनों युवक डॉगी को घेरकर खड़े हो गए। चौथा युवक इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा। तभी एक बड़ा पत्थर पिल्लू के ऊपर फेंका गया, वह तड़पता रहा। इसी बीच दो युवकों ने एक के बाद एक सरिए और पाइप से उस पर वार करने शुरू कर दिए। पार्क में टहल रहे एक व्यक्ति ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुके। पिल्लू के मरने के बाद के उसके शव को आरोपी एक चादर में लपेट कर वहां से भाग गए।
     
  
सीसीटीवी में नजर आए हत्यारे
स्थानीय लोगों ने बताया कि मेहंदी पार्क एरिया में पिल्लू पांच अन्य डॉगी के साथ रहता था। एरिया में रहने वाले कुछ डॉग लवर्स इन्हें खाना पानी देते हैं। हालांकि कुछ लोग इन्हें नापसंद भी करते हैं। पिल्लू एक पैर से लंगड़ाकर चलता था। आने जाने वालों को कभी तंग नहीं करता था। रविवार सुबह लोग घरों में सो रहे थे, इसी दौरान दो युवक बाइक पर और दो युवक नंबर की कार से आए। पार्क के पास पिल्लू उन युवकों को सोता दिखाई दिया तो योजनाबद्ध तरीके से एक युवक बड़ा पत्थर उठाकर पार्क की बाउंडरी पर चढ़ गया। दूसरा युवक हाथ में सरिया लिए और तीसरा युवक हाथ में लोहे का पाइप लिए सीसीटीवी में नजर आया।
पिल्लू पर फेंका बड़ा पत्थर
तीनों युवक डॉगी को घेरकर खड़े हो गए। चौथा युवक इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा। तभी एक बड़ा पत्थर पिल्लू के ऊपर फेंका गया, वह तड़पता रहा। इसी बीच दो युवकों ने एक के बाद एक सरिए और पाइप से उस पर वार करने शुरू कर दिए। पार्क में टहल रहे एक व्यक्ति ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुके। पिल्लू के मरने के बाद के उसके शव को आरोपी एक चादर में लपेट कर वहां से भाग गए।
You may also like

'त्रिशूल' में परखे स्वदेशी ड्रोन... दिखाई सटीकता और लंबी उड़ान क्षमता, पूरे वेस्टर्न बॉर्डर पर जोरदार एक्शन

Amitabh Bachchan Deal: अमिताभ बच्चन ने बेचे अपने 2 लग्जरी फ्लैट, कमाया बंपर रिटर्न, कितने में हुई यह 'सुपर डील'?

ग्रो IPO पर नितिन कामत का मजेदार ट्वीट वायरल, बोले -'20% एप्लिकेशन हमारे यूजर्स से', साथ में बधाई भी दी

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को मिला लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम, BCCI ने दी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह

नई Tata Sierra में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, पुराने मॉडल से इतनी अलग होगी SUV




