इंदौर: मध्य प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को समान अधिकार और सुविधाएं दिलाने की मांग को लेकर ' करणी सेना ' मध्य प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है, जिसे 'EWS क्रांति' नाम दिया गया है। इस मुहिम की शुरुआत 26 अक्टूबर को उज्जैन से होने जा रही है।
करणी सेना ने पूरे प्रदेश में ईडब्ल्यूएस क्रांति को अभियान का रूप देने का निर्णय किया है। इसके आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित गायत्री विला पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव ने बैठक में बताया कि उनका उद्देश्य EWS आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करवाना है।
पूरे मालवा सहित आसपास से समर्थक उज्जैन पहुंचेंगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर, सांवेर, देपालपुर, राऊ और महू सहित आसपास के क्षेत्रों से करणी सेना के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में समर्थक 26 अक्टूबर को अपने वाहनों से उज्जैन पहुंचेंगे।
हमारा उद्देश्य किसी वर्ग का विरोध करना नहीं है
करणी सेना प्रमुख राघव ने स्पष्ट किया कि, हमारा उद्देश्य किसी वर्ग का विरोध करना नहीं है, बल्कि अपने समाज को उसका उचित हक दिलाना है। आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण वर्ग भी राष्ट्र निर्माण की धारा में समान सम्मान के अधिकारी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आंदोलन गरीब सवर्णों के भविष्य से जुड़ा है, जिसका मुख्य उद्देश्य इन युवाओं को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा में उनका हक दिलाना है।
उज्जैन में होगी करणी सेना की सभा
यह 'EWS क्रांति' कार्यक्रम 26 अक्टूबर को उज्जैन में दशहरा मैदान से दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसके बाद शहीद पार्क में एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जसवंत सिंह, अजीत सिंह ठाकुर, कमल सिंह जादौन, संतोष सिंह, राहुल सिंह जादौन और डॉ. अंजनी सिंह चौहान सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
करणी सेना ने पूरे प्रदेश में ईडब्ल्यूएस क्रांति को अभियान का रूप देने का निर्णय किया है। इसके आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित गायत्री विला पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव ने बैठक में बताया कि उनका उद्देश्य EWS आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करवाना है।
पूरे मालवा सहित आसपास से समर्थक उज्जैन पहुंचेंगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर, सांवेर, देपालपुर, राऊ और महू सहित आसपास के क्षेत्रों से करणी सेना के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में समर्थक 26 अक्टूबर को अपने वाहनों से उज्जैन पहुंचेंगे।
हमारा उद्देश्य किसी वर्ग का विरोध करना नहीं है
करणी सेना प्रमुख राघव ने स्पष्ट किया कि, हमारा उद्देश्य किसी वर्ग का विरोध करना नहीं है, बल्कि अपने समाज को उसका उचित हक दिलाना है। आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण वर्ग भी राष्ट्र निर्माण की धारा में समान सम्मान के अधिकारी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आंदोलन गरीब सवर्णों के भविष्य से जुड़ा है, जिसका मुख्य उद्देश्य इन युवाओं को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा में उनका हक दिलाना है।
उज्जैन में होगी करणी सेना की सभा
यह 'EWS क्रांति' कार्यक्रम 26 अक्टूबर को उज्जैन में दशहरा मैदान से दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसके बाद शहीद पार्क में एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जसवंत सिंह, अजीत सिंह ठाकुर, कमल सिंह जादौन, संतोष सिंह, राहुल सिंह जादौन और डॉ. अंजनी सिंह चौहान सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
You may also like

जेरेमी लालरिनुंगा : वो सैनिक, जो महज 19 की उम्र में बना 'गोल्डन ब्वॉय'

'मुझे नायक बनने की इच्छा नहीं', तेजस्वी यादव को फिर सुना गए सहयोगी कांग्रेस वाले पप्पू यादव

DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में टीचर की 5000 से ज्यादा भर्ती, बेसिक सैलरी ₹1.42 लाख तक, आने वाली है लास्ट डेट

महाराष्ट्र: डॉक्टर सुसाइड केस में भाजपा विधायक राम कदम ने कांग्रेस पर लगाया घटिया राजनीति करने का आरोप

जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग नहीं जानते हैं` यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप




