KGF में कासिम चाचा का किरदार निभाने वाले एक्टर हरीश राय का 6 नवंबर को कैंसर के कारण निधन हो गया था, जिससे फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा। हरीश राय लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और इलाज भी चल रहा था। एक बार उन्होंने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। अब हरीश राय की मौत के बाद अस्पताल से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस भावुक हो गए हैं और एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
हरीश राय के इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 26 अक्टूबर को शेयर किया गया था। साथ में लिखा था, 'आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहिए।' यह उनका आखिरी पोस्ट है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में हरीश राय अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हैं। नाक और पेट में नली लगी है और डॉक्टर उनके पेट में सुई लगा रहा है, जिससे हरीश दर्द में तड़प उठते हैं। उनके पेट पर कई जगह घाव नजर आ रहे हैं।
हरीश राय की हालत देख फैंस भावुक- बोले बहुत दर्दनाक है
इस वीडियो को देख फैंस को सिहरन हो उठी। एक ने इस वीडियो पर कमेंट किया, 'यह देखकर बहुत दर्द हो रहा है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' एक ने लिखा, 'केजीएफ किंग हम आपको बहुत मिस करेंगे।' एक बोला, 'सर आपको बहुत याद करेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'
KGF की शूटिंग के दौरान भी था कैंसर, दाढ़ी से छुपाई थी सूजन
मालूम हो कि हरीश राय को गले का कैंसर था, जो अब पेट तक फैल चुका था। KGF की शूटिंग के दौरान भी कैंसर से जूझ रहे थे और उनके गले पर काफी सूजन थी। इसी वजह से तब हरीश राय ने फिल्म में कासिम चाचा के रोल के लिए दाढ़ी बढ़ा रखी थी। यह उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
कई साल से जूझ रहे थे कैंसर से, 70 लाख चाहिए थे इलाज को
कैंसर की वजह से ही हरीश राय ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। उन्होंने साल 2022 में एक इंटरव्यू में बताया था कि वह तीन साल से कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। उनका इलाज का खर्च काफी महंगा है। एक-एक इंजेक्शन 3.55 लाख रुपये का लगता है। हरीश राय ने बताया था कि उनके इलाज के लिए कम से कम 70 लाख रुपये की जरूरत है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और दोस्तों से आर्थिक मदद मांगी थी।
हरीश राय की फिल्में
हरीश राय ने कन्नड़ के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया था। उन्हें 'समारा', 'बैंगलोर अंडरवर्ल्ड', 'संजू वेड्स गीता', KGF-Chapter 1 और KGF 2 में खूब पसंद किया गया था।
हरीश राय के इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 26 अक्टूबर को शेयर किया गया था। साथ में लिखा था, 'आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहिए।' यह उनका आखिरी पोस्ट है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में हरीश राय अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हैं। नाक और पेट में नली लगी है और डॉक्टर उनके पेट में सुई लगा रहा है, जिससे हरीश दर्द में तड़प उठते हैं। उनके पेट पर कई जगह घाव नजर आ रहे हैं।
हरीश राय की हालत देख फैंस भावुक- बोले बहुत दर्दनाक है
इस वीडियो को देख फैंस को सिहरन हो उठी। एक ने इस वीडियो पर कमेंट किया, 'यह देखकर बहुत दर्द हो रहा है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' एक ने लिखा, 'केजीएफ किंग हम आपको बहुत मिस करेंगे।' एक बोला, 'सर आपको बहुत याद करेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'
KGF की शूटिंग के दौरान भी था कैंसर, दाढ़ी से छुपाई थी सूजन
मालूम हो कि हरीश राय को गले का कैंसर था, जो अब पेट तक फैल चुका था। KGF की शूटिंग के दौरान भी कैंसर से जूझ रहे थे और उनके गले पर काफी सूजन थी। इसी वजह से तब हरीश राय ने फिल्म में कासिम चाचा के रोल के लिए दाढ़ी बढ़ा रखी थी। यह उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
कई साल से जूझ रहे थे कैंसर से, 70 लाख चाहिए थे इलाज को
कैंसर की वजह से ही हरीश राय ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। उन्होंने साल 2022 में एक इंटरव्यू में बताया था कि वह तीन साल से कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। उनका इलाज का खर्च काफी महंगा है। एक-एक इंजेक्शन 3.55 लाख रुपये का लगता है। हरीश राय ने बताया था कि उनके इलाज के लिए कम से कम 70 लाख रुपये की जरूरत है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और दोस्तों से आर्थिक मदद मांगी थी।
हरीश राय की फिल्में
हरीश राय ने कन्नड़ के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया था। उन्हें 'समारा', 'बैंगलोर अंडरवर्ल्ड', 'संजू वेड्स गीता', KGF-Chapter 1 और KGF 2 में खूब पसंद किया गया था।
You may also like

सड़क हादसे में नेशनल एथलीट जूली यादव की चली गई जान, पिता बोले- होनहार बिटिया छोड़ गई

राजद नेता अजीत सिंह का पीएम से सवाल, 11 वर्षों में आपने बिहार के विकास के लिए कितना बजट दिया

10वीं पासˈ युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़﹒

Gemini Love Horoscope 2026 : मिथुन राशि को मिलेगा इस साल लव लाइफ में सरप्राइज, क्या पूरी होगी मन की बात

DA Arrear 2025 : कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, मार्च तक मिल सकता है एरियर




