नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक कथित तौर पर बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में फिटनेस टेस्ट पास करने में फेल हो गए। यह तेज गेंदबाज साउथ जोन के लिए नोर्थ जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उतरने वाला था। हालांकि, फिटनेस टेस्ट क्लियर न कर पाने की वजह से वह अब सेमीफाइनल मैच में नहीं खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, घरेलू सीजन और एशिया कप की शुरुआत से पहले सभी क्रिकेटरों के लिए अनिवार्य किए गए फिटनेस असेसमेंट टेस्ट में विजयकुमार वैशाक फेल हो गए।
आईपीएल में आखिरी बार पंजाब किंग्स के लिए खेले थे
आईपीएल में विजयकुमार वैशाक आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 5 मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे। वो क्वाड इंजरी से रिकवर करने के बाद आईपीएल खेलने आए थे। बता दें कि अब विजयकुमार वैशाक की जगह वासुकी कौशिक को साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 23 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 93 विकेट लिए हैं।
सेमीफाइनल से पहले साउथ जोन का कप्तान भी बदला
साउथ जोन और नोर्थ जोन के मैच से पहले साउथ जोन की टीम का कप्तान भी बदल गया। केरल के अजहरुद्दीन को अब कप्तान बनाया गया है। पहले तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान थे। लेकिन, एशिया कप 2025 के लिए उन्हें दुबई रवाना होना है, इसलिए वह सेमीफाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं एन जगदीशन को उपकप्तान बनाया गया है जबकि आर साई किशोर चोटिल होने की वजह से 4 सितंबर को होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं।
सेमीफाइनल के लिए साउथ जोन का स्क्वाड
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, एन जगदीशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), टी विजय, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित कुमार, शेख रशीद।
आईपीएल में आखिरी बार पंजाब किंग्स के लिए खेले थे
आईपीएल में विजयकुमार वैशाक आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 5 मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे। वो क्वाड इंजरी से रिकवर करने के बाद आईपीएल खेलने आए थे। बता दें कि अब विजयकुमार वैशाक की जगह वासुकी कौशिक को साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 23 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 93 विकेट लिए हैं।
सेमीफाइनल से पहले साउथ जोन का कप्तान भी बदला
साउथ जोन और नोर्थ जोन के मैच से पहले साउथ जोन की टीम का कप्तान भी बदल गया। केरल के अजहरुद्दीन को अब कप्तान बनाया गया है। पहले तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान थे। लेकिन, एशिया कप 2025 के लिए उन्हें दुबई रवाना होना है, इसलिए वह सेमीफाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं एन जगदीशन को उपकप्तान बनाया गया है जबकि आर साई किशोर चोटिल होने की वजह से 4 सितंबर को होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं।
सेमीफाइनल के लिए साउथ जोन का स्क्वाड
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, एन जगदीशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), टी विजय, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित कुमार, शेख रशीद।
You may also like
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद