छतरपुर: मप्र में खजुराहो एयरपोर्ट पर कुर्की के बादल मंडराने लगे थे। स्थानीय निकाय ने बीते 20 साल बकाया टैक्स जमा न करने पर बीते दिना एयरपोर्ट अथॉरिटी को कुर्की का नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी थी। नोटिस जारी होने के बाद खजुराहो से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तक हड़कंप मच गया था। ह
बुंदेलखंड के एकमात्र एयरपोर्ट को कुर्क करने के लिए नोटिस मिला था। यह नोटिस खजुराहो नगर परिषद प्रशासन ने दिया था। इसमें बताया गया था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पिछले 20 साल से टैक्स जमा नहीं कराया है, जिसमें पैनॉल्टी सहित 45 लाख 33 हजार रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है। इसके लिए करीब 25 से अधिक नोटिस और रिमांडर आपको भेजे जा चुके हैं।
15 दिन में टैक्स जमा नहीं किया तो कुर्की की चेतावनी
नगर परिषद के चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर (CMO) की तरफ से खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक को भेजे गए बकाया टैक्स भुगतान और कुर्की के नोटिस में उल्लेख था कि यदि 15 दिन में नगर परिषद का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164—3 के तहत एयरपोर्ट को कुर्क करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
प्रशासन को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था
मामले में एक और महत्वपूर्ण बात जो सामने आई है, उसमें नोटिस की अवधि निकलने के बाद कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ करने को लेकर स्थानीय निकाय के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एसडीएम सहित पुलिस बल को सूचित कर कुर्की के लिए प्रशासनिक सहयोग मांगा था। इसमें कुर्की की कार्रवाई व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र में उल्लेख था।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने टैक्स जमा कराया
खजुराहो एयरपोर्ट प्रबंधन को बकाया संपति कर के कारण कुर्की का नोटिस मिलते ही हड़कंप मच गया था। अधिकारियों ने इस मामले में उपर तक बात कर आनन-फानन में चेक से नगर परिषद के लिए 40 लाख 33 हजार 276 रुपए संपति कर जमा करा दिया है। वहीं करीब 5 लाख रुपए के आसपास जो पैनॉल्टी लगाई गई है, उसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन अपनी हायर अथॉरिटी से बात कर भुगतान करेगा। हालांकि नगर परिषद पूरा भुगतान कराने का दबाव बना रही है। बकाया संपति कर भुगतान को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने स्थानीय मीडिया के लिए पुष्टि की है। उनका कहना है कि मैं दो साल से यहां पदस्थ हूं, लेकिन बकाया टैक्स को लेकर मुझे जानकारी नहीं थी।
बुंदेलखंड के एकमात्र एयरपोर्ट को कुर्क करने के लिए नोटिस मिला था। यह नोटिस खजुराहो नगर परिषद प्रशासन ने दिया था। इसमें बताया गया था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पिछले 20 साल से टैक्स जमा नहीं कराया है, जिसमें पैनॉल्टी सहित 45 लाख 33 हजार रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है। इसके लिए करीब 25 से अधिक नोटिस और रिमांडर आपको भेजे जा चुके हैं।
15 दिन में टैक्स जमा नहीं किया तो कुर्की की चेतावनी
नगर परिषद के चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर (CMO) की तरफ से खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक को भेजे गए बकाया टैक्स भुगतान और कुर्की के नोटिस में उल्लेख था कि यदि 15 दिन में नगर परिषद का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164—3 के तहत एयरपोर्ट को कुर्क करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
प्रशासन को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था
मामले में एक और महत्वपूर्ण बात जो सामने आई है, उसमें नोटिस की अवधि निकलने के बाद कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ करने को लेकर स्थानीय निकाय के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एसडीएम सहित पुलिस बल को सूचित कर कुर्की के लिए प्रशासनिक सहयोग मांगा था। इसमें कुर्की की कार्रवाई व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र में उल्लेख था।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने टैक्स जमा कराया
खजुराहो एयरपोर्ट प्रबंधन को बकाया संपति कर के कारण कुर्की का नोटिस मिलते ही हड़कंप मच गया था। अधिकारियों ने इस मामले में उपर तक बात कर आनन-फानन में चेक से नगर परिषद के लिए 40 लाख 33 हजार 276 रुपए संपति कर जमा करा दिया है। वहीं करीब 5 लाख रुपए के आसपास जो पैनॉल्टी लगाई गई है, उसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन अपनी हायर अथॉरिटी से बात कर भुगतान करेगा। हालांकि नगर परिषद पूरा भुगतान कराने का दबाव बना रही है। बकाया संपति कर भुगतान को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने स्थानीय मीडिया के लिए पुष्टि की है। उनका कहना है कि मैं दो साल से यहां पदस्थ हूं, लेकिन बकाया टैक्स को लेकर मुझे जानकारी नहीं थी।
You may also like

शरीर के साथ मन, मस्तिष्क और आत्मा को भी संतुलित रखते हैं खेलः शिवराज सिंह

भारतीय समाज में धार्मिक और अध्यात्मिक मार्ग पर चलने की मजबूत परंपराः राकेश सिंह

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

राजनीतिक और कमल हासन का ऐतिहासिक पुनर्मिलन: #Thalaivar173 की घोषणा

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे




