अगली ख़बर
Newszop

Stocks to Buy: आज Firstsource और HBL Power समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल

Send Push
नई दिल्‍ली: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में करीब 567 अंक का उछाल आया था। वहीं, निफ्टी 25,900 अंक के पार चला गया था। अमेरिका में खुदरा महंगाई के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों ने इस साल फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं। अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं और विदेशी फंडों की खरीदारी ने भी निवेशक धारणा को समर्थन देने का काम किया। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 566.96 अंक यानी 0.67 फीसदी चढ़कर 84,778.84 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 720.2 अंक बढ़कर 84,932.08 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 170.90 अंक यानी 0.66 फीसदी चढ़कर 25,966.05 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से फायदे में रहे थे। हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Firstsource, eClerx Services, R R Kabel, HBL Power, Vodafone Idea, Netweb Technologies और Intellect Design हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Kotak Mahindra Bank, Infosys, Adani Ports SEZ, Bajaj Finance, Mahindra & Mahindra, Sun Pharma और HUL के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें