Next Story
Newszop

काश मैं किसी और से शादी कर लेता... 26 लाख सैलरी, फिर भी जेब खाली! बीवी की बेरोजगारी से तंग आए शख्स ने बताया दुख

Send Push
आज के वक्त जब महिलाओं के लिए समाज इतना बदल गया है। जहां वो भी किसी पुरुष की तरह बाहर जाकर कमा सकती हैं और अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर घर चला सकती हैं। इस बीच वो महिलाएं भी कम नहीं, जो शादी के बाद हाउसवाइफ बनकर घर को मजबूत पिलर की तरह सपोर्ट देती हैं।



लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पति ने अपनी पत्नी के हाउसवाइफ बनने पर ऐसी बात बोल दी है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। यह कहानी एक ऐसे पति-पत्नी की है, जिनके बीच प्यार और देखभाल तो है। लेकिन जिंदगी की जिम्मेदारियों और पैसों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है।





गुड़गांव के एक इंजीनियर की कहानीजब एक पार्टनर कमाता है और दूसरा घर और बच्चों की देखभाल करता है, तो सब ठीक चलता है। लेकिन तब तक, जब तक दोनों को लगे कि सब कुछ बराबरी से हो रहा है। अगर किसी एक को लगे कि सारा बोझ उसी पर है, तो परेशानी शुरू हो जाती है। 34 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर गुड़गांव के सेक्टर 56 में अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ रहते हैं। वह PayU कंपनी में काम करते हैं और सालाना 26 लाख कमाते हैं यानी हर महीने करीब 2.16 लाख।



फिर भी, महीने के अंत में वो मुश्किल से 15,000 ही बचा पाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने लिखा, 'लगता है जैसे मैं हर वक्त सांस लेने की कोशिश कर रहा हूं। अगर महीने में सिर्फ 15,000 बचते हैं, तो भविष्य के लिए क्या बचाऊं?' महीने का खर्च कुछ इस तरह है:



  • किराया: ₹40,000
  • राशन और बिल: ₹30,000
  • कार की EMI: ₹16,000
  • घर पर भेजने के लिए पैसे: ₹20,000
  • बेटी की स्कूल फीस और जरूरतें: ₹50,000
कुल खर्च: ₹1.56 लाख

बचत: लगभग ₹15,000





पत्नी से थी उम्मीदें...उनकी पत्नी 30 साल की हैं। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी और शादी के बाद से पिछले 7 सालों में कोई काम नहीं किया है। पति बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें लगा था कि पत्नी आगे चलकर कुछ काम करेंगी, लेकिन अब 6 साल बीत चुके हैं और कोई प्लान नहीं बनाया।



शख्स ने कहा, 'कोई काम नहीं, कोई कोर्स नहीं, कोई शौक नहीं। यह देखकर अब निराशा होती है।' वह मानते हैं कि उनकी पत्नी एक अच्छी मां हैं, लेकिन वह खुद मेंटल स्ट्रेस और फाइनेंशियल प्रेशर में जी रहे हैं। उनका कहना है, 'जब मैं उन कपल को देखता हूं जहां पति-पत्नी दोनों कमा रहे हैं, तो मुझे जलन होती है। लगता है, काश मैंने ऐसी किसी लड़की से शादी की होती जिसमें कुछ करने की इच्छा होती।'





लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शनइस कहानी पर लोगों ने तरह-तरह की बातें कही। एक यूजर ने पूछा, 'क्या आप घर के कामों और बच्ची की देखभाल में मदद करते हैं?' कुछ लोगों ने कहा, 'अगर दोनों कमाएंगे तो जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी। जैसे बच्ची की देखभाल कौन करेगा?' तीसरे ने लिखा, 'आपको बस खर्चे अच्छे से मैनेज करना आना चाहिए।'

Loving Newspoint? Download the app now