Jobs in Saudi Arabia: सऊदी अरब में काम कर रहे विदेशी वर्कर्स के लिए गुड न्यूज है। उन्हें जल्द ही सरकार की तरफ से पेंशन मिल सकती है। सऊदी अरब स्वैच्छिक पेंशन और बचत कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसमें पहली बार सऊदी नागरिकों के साथ-साथ विदेशी कर्मचारी भी शामिल होंगे। गल्फ न्यूज के मुताबिक, इस योजना को 'पब्लिक पेंशन एंड सेविंग्स प्रोग्राम' के तौर पर जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के लेटेस्ट अनुच्छेद IV परामर्श रिपोर्ट में पहली बार इसका जिक्र किया गया था।
Video
इस कार्यक्रम का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। इसका मकसद घरेलू बचत को प्रोत्साहित करना है। साथ ही विदेशों में भेजे जाने वाले पैसे की बड़ी मात्रा को कम करना है। पिछले साल सऊदी अरब में काम करने वाले विदेशी वर्कर्स ने 144.2 अरब सऊदी रियाल (38.4 अरब डॉलर) अपने-अपने देशों में भेजे। पिछले साल की तुलना में इसमें 14 फीसदी की इजाफा देखने को मिला। पिछले एक दशक में, कुल मिलाकर देश से बाहर भेजी गई धनराशि 1.43 ट्रिलियन सऊदी रियाल तक पहुंच गई है।
विदेशी वर्कर्स पेंशन सेंविग्स से देश में कर पाएंगे निवेश
रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में सऊदी अरब के सोशल इंश्योरेंस सिस्टम के तहत 1.28 करोड़ लोग शामिल थे। इसमें से 77 फीसदी विदेशी कर्मचारी थे। नई बचत योजना इस तरह तैयार की गई है कि विदेशी वर्कर्स को उनकी ज्यादातर कमाई अपने देश भेजने के बजाय, देश के भीतर ही बचत और निवेश करने का ऑप्शन देगी। जुलाई 2024 में पेंशन को लेकर सुधार किए गए थे। इन सुधारों को इसलिए किया गया था, ताकि पेंशन को लेकर हो रही परेशानियां दूर की जा सकें।
इसके तहत रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई गई, पेंशन योगदान अवधि का विस्तार किया, पेंशन योगदान की दरें बढ़ाई गईं और लाभ के लिए योग्यता को कम किया गया। IMF ने कहा कि इन उपायों से पेंशन सिस्टम को लंबे समय तक मजबूती मिल सकती है। लेकिन अभी तत्काल रूप से राजकोषीय बचत की संभावना नजर नहीं आती है। IMF ने नए बचत कार्यक्रम का स्वागत किया है। उसने कहा है कि ये महत्वपूर्ण कदम है, जिससे घरेलू बचत बढ़ सकती है और बाहरी प्रेषण कम हो सकता है।
Video
इस कार्यक्रम का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। इसका मकसद घरेलू बचत को प्रोत्साहित करना है। साथ ही विदेशों में भेजे जाने वाले पैसे की बड़ी मात्रा को कम करना है। पिछले साल सऊदी अरब में काम करने वाले विदेशी वर्कर्स ने 144.2 अरब सऊदी रियाल (38.4 अरब डॉलर) अपने-अपने देशों में भेजे। पिछले साल की तुलना में इसमें 14 फीसदी की इजाफा देखने को मिला। पिछले एक दशक में, कुल मिलाकर देश से बाहर भेजी गई धनराशि 1.43 ट्रिलियन सऊदी रियाल तक पहुंच गई है।
विदेशी वर्कर्स पेंशन सेंविग्स से देश में कर पाएंगे निवेश
रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में सऊदी अरब के सोशल इंश्योरेंस सिस्टम के तहत 1.28 करोड़ लोग शामिल थे। इसमें से 77 फीसदी विदेशी कर्मचारी थे। नई बचत योजना इस तरह तैयार की गई है कि विदेशी वर्कर्स को उनकी ज्यादातर कमाई अपने देश भेजने के बजाय, देश के भीतर ही बचत और निवेश करने का ऑप्शन देगी। जुलाई 2024 में पेंशन को लेकर सुधार किए गए थे। इन सुधारों को इसलिए किया गया था, ताकि पेंशन को लेकर हो रही परेशानियां दूर की जा सकें।
इसके तहत रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई गई, पेंशन योगदान अवधि का विस्तार किया, पेंशन योगदान की दरें बढ़ाई गईं और लाभ के लिए योग्यता को कम किया गया। IMF ने कहा कि इन उपायों से पेंशन सिस्टम को लंबे समय तक मजबूती मिल सकती है। लेकिन अभी तत्काल रूप से राजकोषीय बचत की संभावना नजर नहीं आती है। IMF ने नए बचत कार्यक्रम का स्वागत किया है। उसने कहा है कि ये महत्वपूर्ण कदम है, जिससे घरेलू बचत बढ़ सकती है और बाहरी प्रेषण कम हो सकता है।
You may also like
चीनी फिल्म 'तोंगची रेस्क्यू' उत्तरी अमेरिका में हुई रिलीज
धामी सरकार आपदा प्रभावित परिजनों को देगी पांच-पांच लाख की मुआवजा राशि
नरसिंहपुर : संत समागम में साधुओं ने किया सभी को सतर्क, कहा- देश को तोड़ने के लिए बहुत से कालनेमि घूम रहे
केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस सतर्क,एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद
सीएसजेएमयू में संचालित हुए ए आई फॉर ऑल व फाइनेंशियल लिटरेसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम : कुलपति